0

मुख्यमंत्री मोहन यादव देर रात रीवा पहुंचे: शहडोल के उद्योगपतियों से किया संवाद, 16 जनवरी को रीजनल इन्वेस्टर्स मीट – Rewa News

उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने सीएम का स्वागत किया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विंध्य क्षेत्र के दो दिवसीय प्रवास पर रात 10 बजे रीवा हेलिकॉप्टर से रीवा एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने उनका स्वागत किया। सीएम यादव ने रीवा से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए शहडोल संभाग के उद्योग

.

शहडोल में 16 जनवरी को आयोजित हो रही रीजनल इन्वेस्टर्स मीट के संबंध में चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए बड़ी संख्या में निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। अब तक तीन लाख 75 हजार करोड़ से अधिक के प्रस्ताव मिल चुके हैं। इनसे लगभग 84 हजार रोजगार के सृजन की संभावना है। शहडोल संभाग में भी अब तक 20 हजार करोड़ के प्रस्ताव मिले हैं। हमारे लिए 10 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव रखने वाला व्यक्ति और 1 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव रखने वाला व्यक्ति एक समान हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रीवा एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया।

पीएम मोदी फरवरी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का शुभारंभ करेंगे

उन्होंने आगे कहा कि संभाग के तीनों जिलों के कलेक्टर आगामी दो दिनों में स्टार्टअप के लिए नए उद्यमियों को तैयार करें। यह वर्ष प्रदेश में उद्योग और रोजगार वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इन्वेस्टर्स मीट से इसके लक्ष्यों की प्राप्ति होगी। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी 24 फरवरी को भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का शुभारंभ करेंगे। यह प्रदेश के विकास के साथ-साथ हमारे लिए गौरव की बात है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति पूरे प्रदेश में महिला सशक्तिकरण दिवस के रूप में मनाई जा रही है। आप सबको मैं मकर संक्रांति की बधाई देता हूं। आज जलशक्ति योजना के तहत उज्जैन में जल संरक्षण के बड़े कार्य का शुभारंभ किया गया है। जल संरक्षण इस समय की सबसे बड़ी आवश्यकता और हम सबकी जिम्मेदारी है। हर गांव और खेत में पानी की सुविधा मिलने पर पूरा प्रदेश समृद्ध हो जाएगा।

सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शहडोल के उद्योगपतियों से संवाद किया।

सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शहडोल के उद्योगपतियों से संवाद किया।

वीडियो कान्फ्रेंसिंग में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसद रीवा जनार्दन मिश्र, विधायक त्योंथर सिद्धार्थ तिवारी, विधायक मनगवां इंजीनियर नरेन्द्र प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, जिला भाजपाध्यक्ष डॉ अजय सिंह भी उपस्थित रहे। इसके अलावा रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद, प्रभारी आईजी रीवा साकेत प्रकाश पाण्डेय, कलेक्टर रीवा प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह मौजूद रहे।

वीडियो कान्फ्रेंसिंग में शहडोल, उमरिया और अनूपपुर जिले के उद्योगपति बड़ी संख्या में जुड़े। इनमें शहडोल जिले के शारदा स्टील के उद्योगपति बी रामा राव, अल्ट्राटेक माइनिंग के सैय्यद कादिरी, एसएम प्राईमल प्रोसेस प्राइवेट लिमिटेड के प्रकाश रसतोगी, वाईएनए इंडस्ट्रीज बुढ़ार के सानउल्ला खान, जय कन्हैयालाल इंडस्ट्रीज के नवनीत सिंघानिया सहित अन्य उद्योगपति शामिल रहे।

#मखयमतर #महन #यदव #दर #रत #रव #पहच #शहडल #क #उदयगपतय #स #कय #सवद #जनवर #क #रजनल #इनवसटरस #मट #Rewa #News
#मखयमतर #महन #यदव #दर #रत #रव #पहच #शहडल #क #उदयगपतय #स #कय #सवद #जनवर #क #रजनल #इनवसटरस #मट #Rewa #News

Source link