मुख्य बाजार में लोडिंग वाहनों का प्रवेश जारी: नवदुर्गा समितियों ने जताई आपत्ति; बड़ी गाड़ियों के प्रवेश से जगह-जगह लग रहा जाम – Tikamgarh News

मुख्य बाजार में लोडिंग वाहनों का प्रवेश जारी:  नवदुर्गा समितियों ने जताई आपत्ति; बड़ी गाड़ियों के प्रवेश से जगह-जगह लग रहा जाम – Tikamgarh News

शहर में नवरात्रि की तैयारी पूरी हो गई है। जगह-जगह मां दुर्गा के भव्य पंडाल सज गए हैं। 3 अक्टूबर से विधि विधान से देवी मां की प्रतिमाएं स्थापित की जाएगी। इस दौरान शहर में बड़े वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। बुधवार को बड़े वाहनों के प्

.

शहर के सिंधी धर्मशाला से लेकर कटरा बाजार तक कई स्थानों पर देवी मां की पूजा आराधना के लिए पंडाल सजाए गए हैं। नवदुर्गा समितियों ने सड़क पर आकर्षक साज-सज्जा की है। हर बार सिंधी धर्मशाला से लुकमान चौराहा तरफ बड़े वाहनों के आवागमन पर पाबंदी लगा दी जाती थी। लेकिन इस बार वाहनों का प्रवेश जारी है।

स्थानीय लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी

स्थानीय बृजमोहन ताम्रकार ने बताया कि लुकमान चौराहा पर पिछले 40 सालों से काली मां का पंडाल सजाया जाता है। इस बार भी पूरी तैयारी हो गई है। बुधवार को लोडिंग और बड़े वाहन निकलने से बार-बार जाम लग रहा है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

नंदकिशोर सेन ने बताया कि सिंधी धर्मशाला से गांधी चौराहा रोड पर दुर्गा पंडाल नहीं सजाया गया है। बड़े वाहनों को उस रोड पर डायवर्ट किया जा सकता है। जिससे नजाई मंडी रोड पर लोगों को परेशानी नहीं होगी।

शांति समिति बैठक में रखा था सुझाव

मनोज लुकमान ने बताया कि शांति समिति की बैठक में बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित करने की बात रखी गई थी। बावजूद इसके टैक्सी, पिकअप और लोडिंग वाहनों का आवागमन जारी है। अगर कल से प्रशासन ने वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध नहीं लगाया तो हम लोग विरोध प्रदर्शन करेंगे।

#मखय #बजर #म #लडग #वहन #क #परवश #जर #नवदरग #समतय #न #जतई #आपतत #बड #गडय #क #परवश #स #जगहजगह #लग #रह #जम #Tikamgarh #News
#मखय #बजर #म #लडग #वहन #क #परवश #जर #नवदरग #समतय #न #जतई #आपतत #बड #गडय #क #परवश #स #जगहजगह #लग #रह #जम #Tikamgarh #News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *