0

मुख्य सचिव ने कुंभ यात्रियों की व्यवस्थाओं का लिया जायजा: डीआईजी बोले-भारी वाहनों को मिर्जापुर की तरफ कर रहे डायवर्ट – Rewa News

महाकुंभ को लेकर MP-UP बॉर्डर पर लगातार वाहनों का दबाव बढ़ रहा है। हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु रीवा होकर प्रयाग जा रहे हैं। जहां सड़क मार्ग से लेकर रेलवे स्टेशन तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। अब तक एमपी-यूपी की सीमा पर कई ब

.

जहां मंगलवार रात प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन ने महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों के लिए प्रदेश में सड़क और रेलमार्ग में किए गए प्रबंधों की समीक्षा की। जहां वीडियो कान्फ्रेंसिंग से अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि प्रशासन, पुलिस और रेलवे के अधिकारी समन्वय के साथ व्यवस्था बनाएं। रेलवे स्टेशन पर बैरिकेटिंग कराकर होल्डिंग स्पेस बनाएं। यात्रियों के लिए व्यवस्थित और सुविधाजनक तरीके से भीड़ को नियंत्रित करें।

प्लेटफार्म में केवल टिकटधारी व्यक्तियों को ही प्रवेश दें। साथ ही रेलवे स्टेशन में अनाउंस लगातार करते रहें। व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ रेलवे के अधिकारी सूचनाएं नियमित रूप से साझा करें। जिन स्थानों पर ट्रेनों को या फिर यात्रियों को रोका जाता है। वहां भोजन, पानी और इलाज की व्यवस्था पहले करें।

मुख्य सचिव ने कहा कि मैहर से प्रयागराज तक हाईवे पर वाहनों का दबाव ज्यादा है। रीवा संभाग में 13 जगहों पर वाहनों के होल्डिंग प्वाइंट बनाकर अच्छी व्यवस्था की गई है।

प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी,स्वयंसेवी संस्थाओं,औद्योगिक संगठनों,पंचायत पदाधिकारियों और आमजनता के सहयोग से तीर्थयात्रियों के लिए भोजन,पानी,चाय आदि की व्यवस्था की जा रही है। जाम में फंसे वाहनों से भी लगातार सम्पर्क और संवाद किया जाता है। रीवा संभाग में तीर्थयात्रियों को सुविधाएं देने और वाहनों के आवागमन के लिए प्रयास किए गए हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए पूरे प्रदेश में प्रभावी उपाय किए जाए।

सड़कों की तकनीकी गुणवत्ता, दुर्घटना होने पर तत्काल सहायता,चालकों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान को शामिल करके पूरी कार्ययोजना बनाई जा रही है। महाकुंभ पूरा होने तक जिम्मेदार रेलवे और सड़क यातायात में पूरा ध्यान दें। जहां भी आवश्यक होगा, वहां रेलवे स्टेशन में पर्याप्त बल उपलब्ध कराया जाएगा।

वीडियो कान्फ्रेंसिंग में पुलिस महानिदेशक योगेन्द्र मकवाना ने कहा कि रेलवे स्टेशन और हाईवे पर पुलिस लगातार निगरानी रखी जा रही है। वहीं दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

वीडियो कान्फ्रेंसिंग में कमिश्नर बीएस जामोद ने बताया कि संभाग में रीवा-प्रयागराज हाईवे और चित्रकूट मार्ग पर लगातार यातायात सुचारू रखने का प्रबंध किया जा रहा है। वाहनों के होल्डिंग प्वाइंट में भोजन, पानी,चाय के साथ उपचार की पूरी सुविधा दी गई है।

डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि मैहर से प्रयागराज तक सेक्टर बनाकर वाहनों की लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। हाईवे पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी 24 घंटे तैनात रहते हैं। सोहागी घाट के पहले वाहनों को रोककर तीन स्थानों पर चालकों को सचेत किया जा रहा है। भारी वाहनों को रीवा जिले से मिर्जापुर की ओर डायवर्ट किया जा रहा है। रेलवे स्टेशनों का भी लगातार निरीक्षण करके रेलवे के अधिकारियों को व्यवस्था बनाए रखने में पूरा सहयोग दिया जा रहा है।

वीडियो कान्फ्रेंसिंग में रेलवे के अधिकारियों ने कुंभ मेला के लिए रेलवे द्वारा किए गए प्रबंधों की विस्तार से जानकारी दी। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में कलेक्टर प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, संयुक्त आयुक्त दिव्या त्रिपाठी, संभागीय प्रबंधक सड़क विकास निगम उमेश सिंह, स्टेशन मास्टर राघवेन्द्र सिंह और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

#मखय #सचव #न #कभ #यतरय #क #वयवसथओ #क #लय #जयज #डआईज #बलभर #वहन #क #मरजपर #क #तरफ #कर #रह #डयवरट #Rewa #News
#मखय #सचव #न #कभ #यतरय #क #वयवसथओ #क #लय #जयज #डआईज #बलभर #वहन #क #मरजपर #क #तरफ #कर #रह #डयवरट #Rewa #News

Source link