0

मुनि सुव्रतनाथ भगवान की प्रतिमा के दो टुकड़े हुए: रतलाम के रास्ते सुखोदय तीर्थ ले जाया जा रहा था, 24 अक्टूबर को होनी थी स्थापना – Ratlam News

सागर से रतलाम होते हुए राजस्थान के सुखोदय जैन तीर्थ जा रहे भगवान मुनि सुव्रतनाथ की प्रतिमा दो टुकड़ों में टूट गई। दरअसल, राजस्थान के नौगामा के सुखोदय तीर्थ नसियाजी में 24 अक्टूबर को भगवान मुनि सुव्रतनाथ की 15 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित होने वाली थी। प्

.

इस दौरान सैलाना से आगे चावड़ाखेड़ी के पास मोड़ पर प्रतिमा को बांधने वाली बेल्ट टूट गई। इससे प्रतिमा नीचे गिर गई और प्रतिमा का सिर धड़ से अलग हो गया। यह घटना करीब 4 बजे शाम की है।

रतलाम-बांसवाड़ रोड पर गिरी प्रतिमा दो धड़ों में बट गई।

सबसे पहले प्रतिमा जयपुर से निकली थी। रविवार को मध्यप्रदेश के सागर में मुनि सुधासागर जी महाराज से तिलक दान करवा कर नोगामा ले जाई जा रही थी। सोमवार दोपहर को रतलाम जिले के सरवन के पास रतलाम से 2 किमी पहले चावड़ाखेड़ी में मोड़ के दौरान बेल्ट टूटने से प्रतिमा नीचे गिर गई। घटनास्थल राजस्थान के दानपुर के समीप होने पर राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के सुखोदय तीर्थ से बड़ी संख्या में समाजजन पहुंच गए। शाम तक प्रतिमा को क्रेन के जरिए खड़ा कर ट्राले में रख वापस जयपुर भेज दिया गया।

घटना के बाद बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग मौके पर पहुंच गये.

घटना के बाद बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग मौके पर पहुंच गये.

25 टन वजन की प्रतिमा

मुनि सुव्रतनाथ भगवान की यह प्रतिमा 25 टन वजन की थी। वहीं, इसकी ऊंचाई 15 फीट और चौड़ाई 12 फीट थी। प्रतिमा की लागत करीब एक करोड़ रुपए बताई जा रही है। 24 अक्टूबर को नौगामा के सुखोदय तीर्थ नसियाजी में समाजजनों द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाना था।

नौगामा में बन रहा मंदिर

आचार्य विद्यासागरजी महाराज के आशीर्वाद से मुनि पुंगव सुधा सागरजी महाराज के सानिध्य, प्रतिष्ठाचार्य प्रदीप भैया सुयश अशोक नगर के मार्गदर्शन, शनि ग्रह के दोषों को दूर करने वाले भगवान मुनि सुव्रतनाथ का मंदिर राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के सुखोदय में बनाया जा रहा है।

यह प्रतिमा 24 अक्टूबर को स्थापित होने वाली थी।

यह प्रतिमा 24 अक्टूबर को स्थापित होने वाली थी।

#मन #सवरतनथ #भगवन #क #परतम #क #द #टकड़ #हए #रतलम #क #रसत #सखदय #तरथ #ल #जय #ज #रह #थ #अकटबर #क #हन #थ #सथपन #Ratlam #News
#मन #सवरतनथ #भगवन #क #परतम #क #द #टकड़ #हए #रतलम #क #रसत #सखदय #तरथ #ल #जय #ज #रह #थ #अकटबर #क #हन #थ #सथपन #Ratlam #News

Source link