0

मुरादाबाद की प्रिया घर-घर जाकर लड़कियों को सिखा रही योगा, जीती हैं 10 गोल्ड

मुरादाबाद की प्रिया घर-घर जाकर लड़कियों को सिखा रही योगा, जीती हैं 10 गोल्ड

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद शहर की नेशनल योगासन खिलाड़ी प्रिया धारीवाल बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 9 साल की उम्र में की. वह जिला स्तर पर 10 गोल्ड जीत …और पढ़ें

X

प्रिया धारीवाल लड़कियों को घर-घर जाकर सिखाती है योगा।

हाइलाइट्स

  • प्रिया धारीवाल ने 9 साल की उम्र में योगासन करियर शुरू किया.
  • प्रिया ने जिला स्तर पर 10 गोल्ड और राज्य स्तर पर 1 कांस्य जीता.
  • प्रिया घर-घर जाकर बेटियों को योग सिखाती हैं.

मुरादाबाद/पीयूष शर्मा: नेशनल योगासन खिलाड़ी प्रिया धारीवाल यूपी के मुरादाबाद शहर की रहने वाली हैं. वह योगासन में बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं. उन्होंने 9 साल की उम्र में अपने करियर में योगासन की शुरुआत की. बता दें कि जब वह कक्षा 7 की छात्रा थी. तभी स्कूल में योगासन प्रतियोगिता हुई. जिसमें उन्होंने पहली बार हिस्सा लिया. इसी के बाद खेल में रूचि बढ़ गई. अब तक वह जिला स्तर पर 10 गोल्ड जीत चुकी हैं. जबकि राज्य स्तर पर गाजियाबाद में कांस्य भी जीता है. हरिद्वार में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया है.

घर-घर जाकर बेटियों को सिखाती हैं योगा

वर्तमान में वह हिंदू कालेज से स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं. इसके साथ ही भारत योगा केंद्र में योगा सिखा रही हैं. इसके अलावा वह बेटियों को घर-घर जाकर योगा सिखाती हैं. उन्होंने बताया कि बहुत सी लड़कियां इस खेल में आगे बढ़ना चाहती हैं, लेकिन वह योग केंद्र में नहीं आ सकती हैं. ऐसी बेटियों को वह घर जाकर योग कराती हैं. वह शहर के युवाओं और बच्चों में योग का महत्व बढ़ा रही हैं.

लड़कियों को आगे बढ़ाना है लक्ष्य

प्रिया धारीवाल ने बताया कि वह चाहती हैं कि जैसे वह आगे बढ़ रही हैं. वैसे ही सभी लड़कियां योगा में आगे बढ़ें. उसके लिए जिन लड़कियों को उनकी आवश्यकता होती है. वह उन लड़कियों की हेल्प करती हैं. जो लडकिया योग सीखने दूर नहीं जा सकती हैं. उन्हें वह योग सिखाने के लिए उनके घर पर जाती हैं. इसके साथ ही उन्हें योग के प्रति प्रेरित भी करती हैं.

नेशनल खिलाड़ी प्रिया धारीवाल बोलीं 

प्रिया धारीवाल ने कहा कि वह चाहती हैं कि इस क्षेत्र में लड़कियां आगे बढ़ें और फिटनेस के साथ-साथ योगा को भी बढ़ावा दें. उन्होंने कहा कि उन्हें उनके गुरु योगाचार्य महेंद्र सिंह ने यह प्रेरणा दी है. उन्हीं के मार्गदर्शन में वह यह सब कर रही हैं. साथ ही आगे बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि लड़कियां खेल में आगे बढ़ें.

homesports

मुरादाबाद की प्रिया घर-घर जाकर लड़कियों को सिखा रही योगा, जीती हैं 10 गोल्ड

[full content]

Source link
#मरदबद #क #परय #घरघर #जकर #लडकय #क #सख #रह #यग #जत #ह #गलड