मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना ने आज सोमवार को टाइम लिमिट (टीएल) बैठक के दौरान जनकल्याण योजनाओं में लापरवाही पर कैलारस तहसीलदार और दो सीएमओ के वेतन काटने के आदेश दिए। सीएमओ बानमोर के टीएल बैठक में देरी और मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविरों में लापरवाही पर ती
.
कलेक्टर ने की महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा
1. राजस्व अभियान 3.0:
कलेक्टर ने अंबाह, कैलारस, और जौरा तहसीलों में 100% नामांतरण, बंटवारा, और अभिलेख सुधार की उपलब्धि की सराहना की। मुरैना नगर की कमजोर प्रगति पर असंतोष जताते हुए इसे जल्द सुधारने का निर्देश दिया।
2. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना:
ई-केवाईसी और फार्मर रजिस्ट्री में तेजी लाने का निर्देश दिए गए।
3. आयुष्मान योजना:
योजना में 85.13% प्रगति पर संतोष जताते हुए इसे और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
4. महिला एवं बाल विकास:
एनआरसी केंद्रों की फुल कैपेसिटी पर संचालन सुनिश्चित करने और नियमित निरीक्षण का आदेश दिया।
5. मुख्यमंत्री जनकल्याण महापर्व:
शिविरों के जरिए अधिकतम आवेदनों को प्राप्त कर तुरंत निराकरण पर जोर दिया गया।
लापरवाही पर कड़ी चेतावनी:
कलेक्टर ने अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि जनहित योजनाओं में लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। सीएम हेल्पलाइन की ग्रेडिंग में सुधार न होने पर जिम्मेदार अधिकारियों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fmorena%2Fnews%2Fmorena-collector-deducted-salary-of-three-officers-134248560.html
#मरन #कलकटर #न #तन #अधकरय #क #कट #वतन #कलरस #तहसलदर #व #सएमओ #पर #हई #कररवई #शकयत #क #नरकरण #पर #जर #Morena #News