0

मुरैना की बीहड़ सफारी में अवैध रेत खनन: सामने आया वीडियो, ट्रैक्टर ट्रॉलियों से रेत ले जाते दिखे माफिया – Morena News

भर्रा घाट पर चंबल की अवैध रेत का खनन एवं परिवहन करते हुए

मुरैना की बीहड़ सफारी से रेत के अवैध खनन का वीडियो सामने आया है।वीडियो में अवैध चंबल की रेत का खनन किया जा रहा है और ट्रैक्टर ट्रॉलियों की लाइन लगी है। जिनसे रेत का परिवहन किया जा रहा है। वीडियो बुधवार सुबह का है। मामले में मुरैना अपर कलेक्टर सीबी प्

.

क्या है बीहड़ सफारी

मुरैना को पर्यटकों से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने बीहड़ सफारी की शुरुआत दो साल पहले की थी। जिस दिन शुरुआत की गई उस दिन जिला प्रशासन की तरफ से एक निजी संस्था ने 40 थार गाड़ियों का काफिला तैयार किया गया था, जिसमें पर्यटक मौजूद थे। झुण्डपुरा से भर्रा घाट तक जगह-जगह उनका स्वागत किया गया था। घाट पर खाने-पीने की व्यवस्था की गई थी। ऊंट गाड़ी से लेकर घोड़ागाड़ी तक पर्यटकों को लुभाने के लिए पहुंचाए गए थे। जिला प्रशासन के 100 से ज्यादा अधिकारी और 200 से ज्यादा कर्मचारी पूरी व्यवस्था में लगे थे।

देखें, सफारी की शुरुआत वाले दिन की झलकियां

बीहड़ सफारी की शुरुआत वाले दिन झुण्डपुरा से भर्रा घाट के बीच स्वसहायता समूह की महिलाओं ने फूल बरसाकर किया था पर्यटकों का स्वागत।

पर्यटकों का भर्रा घाट पर फूल माला पहनाकर किया गया था स्वागत

पर्यटकों का भर्रा घाट पर फूल माला पहनाकर किया गया था स्वागत

ऊंट पर सवारी का आनंद लेते हुए पर्यटक।

ऊंट पर सवारी का आनंद लेते हुए पर्यटक।

#मरन #क #बहड #सफर #म #अवध #रत #खनन #समन #आय #वडय #टरकटर #टरलयस #रत #ल #जत #दखमफय #Morena #News
#मरन #क #बहड #सफर #म #अवध #रत #खनन #समन #आय #वडय #टरकटर #टरलयस #रत #ल #जत #दखमफय #Morena #News

Source link