0

मुरैना के जौरा से कैलारस के लिए मेमू ट्रेन शुरू: 10 रुपए में होगा सफर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिखाई हरी झंडी – Morena News

Share

ग्वालियर से मुरैना के जौरा तक जाने वाली मेमू ट्रेन को रविवार से कैलारस तक के लिए शुरू कर दिया गया है। कार्यक्रम का वर्चुअल उद्घाटन करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैश्य ने कहा कि दिसंबर 2025 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन तक इस ट्रेन

.

इस मौके पर मंत्री सिंधिया ने कहा कि जल्द ही ग्वालियर रेलवे स्टेशन को भी सुंदर ढंग से बनाया जाएगा। इसका काम चल रहा है और जल्द ही पूरा हो जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम में मंत्री सिंधिया के साथ विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, सांसद शिवमंगल सिंह तोमर, जिला अध्यक्ष योगेश पाल गुप्ता और अन्य भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया।

जौरा से कैलारस की यात्रा मात्र 10 रुपए में

यात्री मेमू ट्रेन से केवल 10 रुपए में जौरा से कैलारस तक का सफर कर सकेंगे। वहीं, ग्वालियर से जौरा तक ट्रेन का किराया 15 रुपए है। इस ट्रेन से कैलाशवासियों को कम पैसे में अधिक दूरी और आरामदायक यात्रा मिल सकेगी।

कैलारस में व्यापारिक गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा

मेमू ट्रेन की शुरुआत से कैलारस में व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। कैलारस के व्यापारी ग्वालियर से माल लाकर कैलाश में बेच सकेंगे। इसका सीधा फायदा आम जनता को भी होगा क्योंकि उन्हें वर्तमान के मुकाबले सस्ते दामों पर सामान मिल सकेगा।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए।

#मरन #क #जर #स #कलरस #क #लए #मम #टरन #शर #रपए #म #हग #सफर #कदरय #मतर #जयतरदतय #सधय #न #दखई #हर #झड #Morena #News
#मरन #क #जर #स #कलरस #क #लए #मम #टरन #शर #रपए #म #हग #सफर #कदरय #मतर #जयतरदतय #सधय #न #दखई #हर #झड #Morena #News

Source link