मुरैना के दिमनी क्षेत्र के टोल प्लाजा पर हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो 19 जनवरी का बताया जा रहा है। वीडियो में लगभग दो दर्जन लोग मौजूद हैं, जिनमें से कुछ लोग हाथों में बंदूक लेकर फायरिंग कर रहे हैं।
.
घटना के दौरान किसी ने चुपके से इस वीडियो को रिकॉर्ड किया और इसे 7 दिन बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पुलिस कर रही आरोपियों की पहचान
दिमनी थाना प्रभारी शशि कुमार ने जानकारी दी है कि वीडियो में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। आरोपियों की पहचान होने के बाद उनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे। साथ ही, उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि टोल प्लाजा जैसी सार्वजनिक जगह पर इस तरह की फायरिंग करना कानून का उल्लंघन है। पुलिस सभी संबंधित लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।
#मरन #क #टमन #टल #पलज #पर #हरष #फयर #VIDEO #यवक #न #एक #सथ #कई #रउड #फयर #कए #पलस #न #कह #लइसस #नरसत #करग #Morena #News
#मरन #क #टमन #टल #पलज #पर #हरष #फयर #VIDEO #यवक #न #एक #सथ #कई #रउड #फयर #कए #पलस #न #कह #लइसस #नरसत #करग #Morena #News
Source link