मुरैना के नूराबाद में रविवार को प्रतिभा सम्मान एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस विभाग, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग और भारतीय सेना में चयनित हुए बच्चों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस दौरान करीब 55 प्रतिभाशाली बच्चों को गुरु महा
.
इस सम्मान समारोह के लिए चयनित बच्चों को सोशल मीडिया के माध्यम से आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम का उद्देश्य उन प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना था, जिन्होंने सरकारी सेवाओं में चयनित होकर अपने क्षेत्र और परिवार का नाम रोशन किया।
शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
समारोह के दौरान अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उपस्थित संतों और गणमान्य व्यक्तियों ने उनके बलिदान को याद करते हुए देश सेवा और कर्तव्यनिष्ठा का संदेश दिया।
इन संतों की रही उपस्थिति
कार्यक्रम में देशभर से कई प्रतिष्ठित संत मंचासीन रहे, जिन्होंने अपने आशीर्वचनों से समाज में नैतिकता, सेवा और समर्पण की भावना बनाए रखने की प्रेरणा दी। इनमें करह धाम के संत दीनबंधु महाराज, देवधाम सिरसा के महंत दीनबंधु दास महाराज, लंका वाले हनुमान महाराज के महंत गालव पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी शिवराम दास महाराज, लखनदास महाराज के महंत बालकदास जी महाराज, टेकरी धाम के महंत महावीरदास महाराज और नूराबाद तपसी बाबा के महंत गोविंददास महाराज शामिल रहे।
संतों ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए संस्कार, सेवा और सत्कार की भावना बनाए रखने पर जोर दिया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत मुरैना के प्रतिनिधि कन्हैया गुर्जर और मुरैना विधायक पुत्र देवराज गुर्जर विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा, ग्राम नूराबाद के वरिष्ठ नागरिकों ने भी कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
समारोह के समापन पर रामचित्र सिंह महाना द्वारा सभी अतिथियों और प्रतिभागियों के लिए विशेष स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। इस आयोजन ने सिर्फ बच्चों को सम्मानित करने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि समाज में यह सकारात्मक संदेश भी दिया कि मेहनत, समर्पण और लगन से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
#मरन #क #नरबद #म #परतभ #सममन #एव #हल #मलन #समरह #चयनत #परतभओ #क #कय #सममनत #शहद #क #द #गई #शरदधजल #Morena #News
#मरन #क #नरबद #म #परतभ #सममन #एव #हल #मलन #समरह #चयनत #परतभओ #क #कय #सममनत #शहद #क #द #गई #शरदधजल #Morena #News
Source link