0

मुरैना पुलिस के हथियार खाने से 200 कारतूस चोरी: CCTV फुटेज खंगाले जा रहे; चंबल आईजी सुशांत सक्सेना मौके पर पहुंचे – Morena News

मुरैना पुलिस के हथियार खाने से 200 कारतूस गायब हो गए हैं। इस बात की जानकारी जैसे ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को लगी, वे मौके पर पहुंचे और उन्होंने सभी कारतूसों की गिनती करवाई। मामले की सूचना तुरंत चंबल आईजी सुशांत सक्सेना को मिली तो वे तुरंत शनिवार

.

बता दें कि मुरैना पुलिस की पुलिस लाइन मैं मौजूद हथियार खाने में कारतूस तथा हथियार रखे थे। जो कारतूस गायब हुए हैं वे मुरैना में मौजूद SAF की पांचवी सशस्त्र बटालियन और ग्वालियर की सेकेंड बटालियन के हैं। 200 कारतूसों में से कुछ कारतूस SLR राइफल और कुछ कारतूस 9-MM पिस्टल के हैं।

ASP के मुताबिक, CCTV फुटेड खंगाले जा रहे हैं।

कमांडरों ने दी जानकारी पुलिस के आल्हा अधिकारियों को कारतूस गायब होने की सूचना पांचवी बटालियन तथा सेकेंड बटालियन के कमांडरों ने दी। जैसे ही उन्होंने यह सूचना पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ को दी तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना चंबल आईजी सुशांत कुमार सक्सेना को दी। इस पर सक्सेना भी देर शाम मुरैना पहुंचे। उन्होंने पूरे कारतूसों के साथ-साथ हथियारों की भी गिनती करवाई। पाया गया कि 200 कारतूस गायब हैं।

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस हथियार खाने और पुलिस लाइन के सभी CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं। मुरैना ASP गोपाल सिंह धाकड़ के मुताबिक, हम स्नूकर डॉग की भी मदद लेंगे। मामले की जांच चल रही है।

#मरन #पलस #क #हथयर #खन #स #करतस #चर #CCTV #फटज #खगल #ज #रह #चबल #आईज #सशत #सकसन #मक #पर #पहच #Morena #News
#मरन #पलस #क #हथयर #खन #स #करतस #चर #CCTV #फटज #खगल #ज #रह #चबल #आईज #सशत #सकसन #मक #पर #पहच #Morena #News

Source link