मुरैना की SAF 2 बटालियन में पदस्थ एक आरक्षक का हवाई फायर करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। आरक्षक जानकी प्रसाद मुरैना की महापौर शारदा सोलंकी का सुरक्षा गार्ड है। वीडियो वायरल होने के बाद इसको लेकर शहर में कई प्रकार की चर्चा हो रही है।
.
बता दें कि, मुरैना की पुलिस लाइन में SAF 2 बटालियन में पदस्थ आरक्षक जानकी प्रसाद उर्फ खेरू टाइगर के नाम से मुरैना की महापौर शारदा सोलंकी के गनर के रूप में तैनात है। शनिवार शाम इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह हाथ में राइफल लेकर हवाई फायरिंग करता नजर आ रहा है।
गनर जानकी प्रसाद बाईं तरफ
सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीरें
मुरैना पुलिस लाइन के रक्षित निरीक्षक कनक सिंह चौहान के मुताबिक, आरक्षक जानकी प्रसाद इससे पहले भी इस प्रकार की हरकत कर चुका है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के उसके अकाउंट पर उसकी कुछ तस्वीरें भी डाली हुई है, जिनमें वह हाथ में बंदूक लिए और अन्य हथियारों के साथ फोटो पोस्ट की है।
![महापौर शारदा सोलंकी के साथ गनर जानकी प्रसाद](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/09/1002568520_1739084063.png)
महापौर शारदा सोलंकी के साथ गनर जानकी प्रसाद
मुरैना में हवाई फायरिंग पर पूरी तरह रोक
मुरैना जिला प्रशासन द्वारा हवाई फायरिंग पर एवं हर्ष फायरिंग पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। इसके साथ हथियार लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी भी प्रकार का शस्त्र प्रदर्शन प्रतिबंधित है। अगर कोई व्यक्ति शस्त्र प्रदर्शन करते हुए का पोस्ट डालता है या फिर वायरल करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश है। इस कार्रवाई में उसके शस्त्र लाइसेंस को निरस्त करने से लेकर उसको आर्म्स एक्ट की धाराओं में जेल भेजने तक का आदेश है।
11 शस्त्र लाइसेंस हाल ही में निलंबित
पुलिस प्रशासन के निवेदन पर जिला प्रशासन द्वारा हाल ही में 11 शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। यह वह लाइसेंस है, जिनके मालिकों द्वारा उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गलत तरीके से प्रदर्शित किया गया था।
वहीं, जब मामले को लेकर महापौर शारदा सोलंकी से संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
#मरन #महपर #क #गनर #न #क #हरष #फयरग #VIDEO #सशल #मडय #पर #भ #पसट #क #हथयर #क #सथ #फटSAF2 #बटलयन #क #आरकषक #ह #Morena #News
#मरन #महपर #क #गनर #न #क #हरष #फयरग #VIDEO #सशल #मडय #पर #भ #पसट #क #हथयर #क #सथ #फटSAF2 #बटलयन #क #आरकषक #ह #Morena #News
Source link