मुरैना में रविवार को सुबह से ही मौसम ठंडा रहा। सुबह हल्का कोहरा छाया रहा, बाद में धूप निकली। शीत लहर के कारण ठंडक बढ़ी हुई है। न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान कल के 25 डिग्री से गिरकर 24 डिग्री सेल्सियस पर आ गया ह
.
मौसम विभाग के अनुसार रविवार की देर शाम और सोमवार सुबह हल्की बारिश की संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है। मौसम वैज्ञानिक हरविंदर सिंह ने बताया कि आज शाम और कल सुबह हल्की बारिश होगी, जिससे ठंडक बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि फसलों को फिलहाल कोई नुकसान नहीं है।
शहर में सुबह खिली धूप।
#मरन #म #आज #शम #क #ह #सकत #ह #हलक #बरश #अधकतम #तपमन #डगर #नच #गर #एक #दन #बद #बढ़ग #ठड #Morena #News
#मरन #म #आज #शम #क #ह #सकत #ह #हलक #बरश #अधकतम #तपमन #डगर #नच #गर #एक #दन #बद #बढ़ग #ठड #Morena #News
Source link