दहेज प्रताड़ना के केस में मुरैना जिला न्यायालय में पेशी करने आए दामाद पर ससुराल पक्ष के करीब एक दर्जन लोगों ने हमला कर दिया। हमले में पेशी करने दामाद, उसके माता-पिता समेत 5 घायल हैं।
.
दामाद अनिल बघेल के माता-पिता का कहना है कि उनके बेटे की शादी कुछ साल पहले उसेरपुर गांव निवासी एक युवती से हुई थी। कुछ दिन तक सब ठीक-ठाक चला लेकिन फिर लड़की परेशान रहने लगी। वह खुद ही अपने मायके चली गई। उसके पिता जगदीश ने अपनी बेटी से हम पर खिलाफ दहेज एक्ट का मामला दर्ज करा दिया। उसके बाद यह केस चलता रहा।
अनिल बेघल के साथ पिता शिवचरन, मां सुनीता बघेल, ताऊ दाताराम बघेल, चाचा मुनेश आए। हमले में सभी को चोट आई है। कुल्हाड़ी के सिर पर वार से सबसे ज्यादा अनिल ही घायल हुआ है। बचाने के लिए दौड़े पिता और ताऊ भी घायल हो गए। पिता शिवचरन का कहना है कि जैसे ही कोर्ट के बाहर पहुंचे उन लोगों ने हम पर हमला कर दिया। मायके पक्ष के जगदीश और रवि ने सबसे पहले हमला किया था।
पिता शिवचरन
युवक की मां सुनीता
#मरन #म #करट #म #पश #करन #आए #दमद #क #पटईVIDEO #लठडड #और #कलहड़ #स #पट #मतपत #समत #घयल #Morena #News
#मरन #म #करट #म #पश #करन #आए #दमद #क #पटईVIDEO #लठडड #और #कलहड़ #स #पट #मतपत #समत #घयल #Morena #News
Source link