मुरैना में गुरुवार दोपहर गौसेवकों ने एक गाय को सूखे कुएं से रेस्क्यू किया। बड़ोखर पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास सुलभ शौचालय के पीछे स्थित इस कुएं में एक गाय गिर गई थी। गौसेवकों को सूचना मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से गाय को सुरक्षित
.
गाय काफी देर से कुएं में फंसी हुई थी और बाहर निकलने के लिए संघर्ष कर रही थी। कुएं की गहराई अधिक होने के कारण वह खुद बाहर नहीं आ पा रही थी। स्थानीय लोगों ने गाय की आवाज सुनकर गौसेवकों को सूचित किया।
पहले दो तस्वीरों में देखिए गाय का रेस्क्यू
जेसीबी की मदद से नीचे उतरे युवक।
गाय को रस्सी से बांधकर बाहर निकाला।
जेसीबी की मदद से कुएं में उतरे युवक
जेसीबी की मदद से तीन गौसेवक कुएं में उतरे। उन्होंने गाय को रस्सी से बांधा और जेसीबी की मदद से बाहर खींचा। इस ऑपरेशन में लगभग एक घंटे का समय लगा। गाय को हल्की चोटें आई हैं, लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर है। गौसेवकों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है और उसे चारा-पानी दिया गया है।
गौसेवक रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही वे लोग मौके पर पहुंचे और गाय को बचाया। लोगों ने प्रशासन से ऐसे खुले कुओं को ढकने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
#मरन #म #जसब #क #मदद #स #गय #क #रसकय #VIDEO #सख #कए #म #गर #थ #गय #एक #घट #क #मशककत #क #बद #बहर #नकल #Morena #News
#मरन #म #जसब #क #मदद #स #गय #क #रसकय #VIDEO #सख #कए #म #गर #थ #गय #एक #घट #क #मशककत #क #बद #बहर #नकल #Morena #News
Source link