मुरैना में शीतलहर और कोहरे के कारण ठंड बढ़ गई है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने नर्सरी से 8वीं क्लास तक के स्कूलों का सोमवार (6 जनवरी) को अवकाश घोषित कर दिया है। वहीं, 7 जनवरी से 31 जनवरी तक स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से 3 बजे तक निर्धारित किया गया है।
.
जिला प्रशासन ने को बच्चों की सुरक्षा और उनके स्वास्थ्य को ध्यान में यह निर्णय रखकर लिया है। कलेक्टर अंकित अस्थाना के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर सक्सेना ने आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार यह नियम स्कूल शिक्षा विभाग, आईसीएसई, सीबीएसई, सरकारी और निजी सभी स्कूलों पर लागू होगा।
परीक्षाओं पर नहीं होगा असर
आदेश के मुताबिक स्कूलों की परीक्षाएं पहले निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होंगी और उनमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। शीत लहर और ठंड के बावजूद छात्रों और शिक्षकों को परीक्षा के लिए निर्धारित समय पर ही स्कूल पहुंचने की सलाह दी गई है।
ठंड से बचाव के निर्देश
प्रशासन ने स्कूल प्रबंधनों से यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि बच्चे उपयुक्त गर्म कपड़े पहनकर आएं और स्कूलों में तापमान के अनुसार उचित व्यवस्था की जाए। क्लासेस में पर्याप्त सुरक्षा उपाय किए जाने चाहिए।
#मरन #म #ठड #क #करण #समवर #क #सकल #रहग #बद #स #जनवर #तक #सबह #बज #क #बद #लगग #कलसस #Morena #News
#मरन #म #ठड #क #करण #समवर #क #सकल #रहग #बद #स #जनवर #तक #सबह #बज #क #बद #लगग #कलसस #Morena #News
Source link