0

मुरैना में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने किसान को कुचला: हालत नाजुक, ग्वालियर रेफर; सब्जी बेचकर घर लौटते समय हादसा हुआ – Morena News

हादसा CCTV में कैद हो गया। हालांकि स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहा है।

मुरैना जिले के जौरा कस्बे में सोमवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने साइकिल सवार किसान काशीराम कुशवाहा (50) को टक्कर मार दी। हादसे में किसान गंभीर घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद मुरैना से ग्वालियर रेफर किया गया। उसकी हालत नाजुक बनी हुई ह

.

जानकारी के अनुसार, डगरिया का पूरा गांव निवासी काशीराम जौरा कस्बे में सब्जी बेचकर अपने घर लौट रहे थे, तभी बिलगांव से आ रही ईंटों से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने उन्हें रजौधा हाउस के पास टक्कर मार दी। ट्रैक्टर की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह किसान को कुचलते हुए मौके से फरार हो गया।

CCTV में घटनाक्रम कैद हो गया।

घटना के बाद आक्रोश, कार्रवाई की मांग स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल किसान को जौरा के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मुरैना रेफर कर दिया। लेकिन मुरैना में भी स्थिति में सुधार न होने पर उसे ग्वालियर अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों के अनुसार, किसान के सिर में गहरी चोट लगी है और उसकी हालत चिंताजनक है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तेज रफ्तार ट्रैक्टरों पर रोक लगाने और आरोपी ड्राइवर को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। उनका कहना है कि क्षेत्र में ऐसे हादसे पहले भी हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा।

पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि फरार ट्रैक्टर चालक की पहचान की जा सके। सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई करेंगे।

हादसे में किसान की साइकिल टूट गई।

हादसे में किसान की साइकिल टूट गई।

#मरन #म #तज #रफतर #टरकटर #न #कसन #क #कचल #हलत #नजक #गवलयर #रफर #सबज #बचकर #घर #लटत #समय #हदस #हआ #Morena #News
#मरन #म #तज #रफतर #टरकटर #न #कसन #क #कचल #हलत #नजक #गवलयर #रफर #सबज #बचकर #घर #लटत #समय #हदस #हआ #Morena #News

Source link