0

मुरैना में थाना छोड़ टीआई ग्वालियर में फैमिली संग शॉपिंग करते मिले, एसपी ने कर दिया सस्पेंड

मुरैना जिले के पुलिस थाने के टीआई जिले के एसपी को ग्‍वालियर में मॉल में मिले। टीआई बिना अनुमति के ही अपने मुख्‍यालय को छोडकर दूसरे जिले में पहुंचे थे। इसे अनुशासनहीनता मानते हुए एसपी ने टीआई को निलंबित कर दिया।

By Manish Sharma

Publish Date: Thu, 28 Nov 2024 09:56:18 AM (IST)

Updated Date: Thu, 28 Nov 2024 10:59:53 AM (IST)

थाना छोड़ टीआई पहुंचे शॉपिंग माल, हो गई एसपी से मुलाकात।

HighLights

  1. ग्वालियर में मॉल में मिले थे टीआई एसपी को।
  2. बिना अनुमति के पहुंचे थे थाना छोड़ ग्वालियर।
  3. अब पुलिस लाइन में गणना में होना होगा शामिल।

मुरैना. नईदुनिया प्रतिनिधि। मुरैना के रिठौरा थाना प्रभारी को ग्वालियर मॉल में शापिंंग के दौरान जिले के एसपी से मुलाकात भारी पड़ गई। एसपी ने टीआई को बिना अनुमति के अपना थाना छोड़ने को लेकर सस्पेंड कर दिया। रिठौरा टीआई को सस्पेंड करने खबर मुरैना में चर्चा का विषय बनी हुई है।

बताय जाता है कि रिठौरा थाना टीआई जितेंद्र दौहरे मंगलवार रात करीब आठ बजे ग्वालियर के मॉल में परिवार के साथ शॉपिंग कर रहे थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात जिले के एसपी से हो गई। अब एसपी के अचानक सामने आते ही टीआई ने उन्हें सैल्यूट भी किया। हालांकि उस समय तो एसपी ने उनसे कुछ नहीं कहा। लेकिन बाद मुरैना वापस आते ही एसपी ने उनके सस्पेंशन का आदेश निकाल दिया।

naidunia_image

अब टीआई को पुलिस लाइन में रहना होगा और उन्हें रोजाना गणना में शामिल होना होगा। आदेश में बताया गया कि टीआई ने थाना छोड़ने से पहले न किसी वरिष्ठ अफसर या एसपी से अनुमति नहीं ली और बिना अनुमति के थाना छोड़ दिया। एसपी ने इसे अनुशासन हीनता माना और सस्पेंड कर दिया।

एसपी के आदेश के मुताबिक अब टीआई को पुलिस लाइन में सुबह शाम की गणना में शामिल होना होगा और बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। निलंबन के दौरान उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता मिलता रहेगा।

naidunia_image

सख्ती से पुलिस कर्मी हुए परेशान

  • बताया जाता है कि एसपी ने जिले में अपनी तैनाती के बाद से ही अधीनस्थ पुलिस कर्मियों पर सख्ती करना शुरू कर दिया था। एसपी की इस सख्ती से पुलिस कर्मी व अन्य अफसर खासे परेशान हैं। अभी तक कई पुलिस कर्मी सजा भी पा चुके हैं।
  • एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिए हैं कि वे बिना अनुमति के अपना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। साथ ही रात्रि गस्त को रवाना करने के दौरान टीआई मौजूद होना चाहिए। साथ ही उन्हें इस दौरान की लाइव लोकेशन फोटो के साथ भेजना होगी। यदि ऐसा करते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।
  • सभी पुलिस कर्मियों को थाने में होने वाली गणना में समय पर शामिल होना होगा। यदि गण्ना में शामिल नहीं होंगे तो उनकी गैरहाजिरी लग जाएगी। इसके बाद उन्हें एसपी के सामने पेशी के बाद ही ज्वाइन कराया जाएगा।
  • थाने सहित पुलिस के अन्य कार्यालयों में अचानक चैकिंग कराई जाती है। जो लाेग अपनी सीट या मुख्यालय पर नहीं मिलते हैं तो उनकी गैर हाजरी लग जाती है और फिर एसपी के सामने पेश होना होना होगा।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fmorena-ti-left-the-police-station-and-reached-the-shopping-mall-met-the-sp-and-was-suspended-8369563
#मरन #म #थन #छड #टआई #गवलयर #म #फमल #सग #शपग #करत #मल #एसप #न #कर #दय #ससपड