0

मुरैना में दबंगों जेसीबी से खोदी सड़क: दुर्गापुरी कॉलोनी में सीवर और पेयजल लाइन टूटी; केस दर्ज – Morena News

मुरैना की दुर्गापुरी कॉलोनी में कुछ लोगों ने जेसीबी की मदद से एक खाली प्लॉट के बगल में बनी 5 फीट की सड़क को खोद दिया। इस अवैध खुदाई के कारण मोहल्ले में पानी सप्लाई करने वाली पाइपलाइन और सीवर लाइन टूट गई, जिससे स्थानीय लोग परेशान हो रहे है। मोहल्लेवास

.

बता दें कि, रविवार को दुर्गापुरी कॉलोनी के एक खाली प्लॉट के पास कुछ लाेगों ने खुदाई करवाई। इस दौरान वहां से गुजर रही पानी की पाइपलाइन और सीवर लाइन टूट गई, जिससे इलाके में पानी की सप्लाई पूरी तरह से ठप हो गई। सीवर लाइन टूटने से गंदगी फैलने का खतरा पैदा हो गया।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि इस घटना से पहले भी कुछ दबंग इस प्लॉट पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद आज जबरदस्ती सड़क खुदवाकर पाइपलाइन तोड़ने की यह घटना हुई। इसके बाद कॉलोनी में रहने वाले लोग आक्रोशित हो गए और थाने में शिकायत की।

मोहल्ले वालों ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग

घटना के तुरंत बाद स्थानीय निवासी मुरैना कोतवाली पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई। मोहल्ले के लोगों ने आरोप लगाया कि दबंगों ने अवैध रूप से जेसीबी लगाकर सड़क खोद दी, जिससे पूरी कॉलोनी को पानी और सीवर की समस्या झेलनी पड़ रही है। लोगों ने मांग की कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

कोतवाली पुलिस थाने में

कोतवाली पुलिस थाने में

पानी और सफाई को लेकर बढ़ी मुश्किलें

इस घटना के बाद से दुर्गापुरी कॉलोनी के लोग परेशानी झेल रहे हैं। पानी की सप्लाई रुक जाने से पीने के पानी की समस्या हो गई है, जबकि सीवर लाइन टूटने से गंदगी फैलने की आशंका बढ़ गई है। लोग मजबूर होकर आसपास के इलाकों से पानी लाने को विवश हैं।

स्थानीय लोगों ने नगर निगम से भी गुहार लगाई कि जल्द से जल्द टूटी हुई पाइपलाइन और सीवर लाइन को दुरुस्त किया जाए। इसपर निगम के अधिकारियों ने जल्द ही मरम्मत शुरू करने का आश्वासन दिया है।

मोहल्ले वासियों ने लगाए आरोप

दुर्गापुरी कॉलोनीवासियों ने आरोप लगाया है कि उनकी कालोनी निवासी गब्बर गुर्जर व उसके घर के सदस्यों ने प्लॉट की खुदाई के दौरान सड़क खोद दी है, जिसके कारण पानी तथा सीवर लाइन टूट गई है।

मामले में TI दीपेंद्र यादव ने बताया-

QuoteImage

कॉलोनीवासियों ने आवेदन दिया है। जिन आरोपियाें की जानकारी लेकर मामले की विवेचना की जाएगी।

QuoteImage

#मरन #म #दबग #जसब #स #खद #सडक #दरगपर #कलन #म #सवर #और #पयजल #लइन #टट #कस #दरज #Morena #News
#मरन #म #दबग #जसब #स #खद #सडक #दरगपर #कलन #म #सवर #और #पयजल #लइन #टट #कस #दरज #Morena #News

Source link