मुरैना में रविवार को सुबह से तेज धूप खिली हुई है। बीते दिन के मुकाबले अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग का मानना है कि 11 और 12 फरवरी को वेस्टर्न डिस्टर्ब सिस्टम बन रहा है, लेकिन इसका कोई असर ग्वालियर चंबल संभाग में
.
बता दें कि, मुरैना में अधिकतम तापमान 26 डिग्री तक पहुंच चुका है। वहीं, न्यूनतम तापमान भी 10 डिग्री तक पहुंच चुका है। बीते दिन शनिवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री था और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री था। इस प्रकार एक दिन बाद ही दिन और रात के तापमान में एक-एक डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
अगले 5 दिन तक इसी प्रकार रहेगा मौसम
मौसम विभाग की माने तो अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान 24 डिग्री से 26 डिग्री के बीच रहेगा। न्यूनतम तापमान 9 डिग्री से 10 डिग्री के बीच रहेगा।
सुबह से निकली तेज धूप।
वेस्टर्न डिस्टरबेंस का कोई असर नहीं
मौसम वैज्ञानिक हरविंदर सिंह का कहना है कि अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान 24 से लेकर 26 डिग्री तक रहेगा। न्यूनतम पारा 9 से 10 डिग्री के बीच रहेगा। वेस्टर्न डिस्टर्ब सिस्टम का फिलहाल ग्वालियर चंबल संभाग पर कोई असर होता दिखाई नहीं दे रहा है।
#मरन #म #दन #और #रत #क #पर #बढ़ #नयनतम #तपमन #डगर #दरज #फरवर #क #एकटव #हग #वसटरन #डसटरबस #Morena #News
#मरन #म #दन #और #रत #क #पर #बढ़ #नयनतम #तपमन #डगर #दरज #फरवर #क #एकटव #हग #वसटरन #डसटरबस #Morena #News
Source link