मुरैना जिले में मौसम ने फिर करवट ली है। बुधवार को तेज धूप के साथ मौसम में गर्मी देखने को मिली थी। इसके बाद बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात कई जगह पर तेज बारिश हुई। बारिश से तापमान में गिरावट आई है और अभी तापमान 15 डिग्री है।
.
बारिश से ठंड का यू-टर्न
मुरैना में हुई रात में तेज बारिश से एक बार फिर मौसम में ठंडक हो गई है। पिछले कुछ दिनों से तेज धूप के चलते गर्मी देखने को मिली थी, लेकिन आज रात हुई बारिश से तापमान में एक बार फिर गिरावट हुई है। देर रात हुई बारिश से शहर की सड़कें गीली हो गई।
सरसों और गेंहू की फसल के लिए यह बारिश अमृत साबित होगी। पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम में गर्माहट के चलते सरसों और गेंहूं दोनों ही फसलों को नुकसान हो रहा था। लेकिन, आज हुई बारिश से इन दोनों फसलों को राहत मिलेगी।
#मरन #म #दर #रत #बरश #डगर #पहच #नयनतम #तपमन #एक #बर #फर #हई #ठडक #फसल #क #मलग #लभ #Morena #News
#मरन #म #दर #रत #बरश #डगर #पहच #नयनतम #तपमन #एक #बर #फर #हई #ठडक #फसल #क #मलग #लभ #Morena #News
Source link