हत्याकांड का मुख्य आरोपी राकेश शर्मा
मुरैना के सिलायथा गांव में नवीन पंचायत भवन के निर्माण को लेकर हुए हत्याकांड का मुख्य आरोपी राकेश शर्मा शुक्रवार को सिविल लाइन थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसे रामनगर से गिरफ्तार किया है। बता दें, कि सिलायथा गांव में ध्रुव यादव की कुछ लोगों न
.
इस बात से पूरा गांव राकेश व उसके परिवार के खिलाफ चला गया था। जब गांव के लोगों ने राकेश व उसके परिवार का गांव से बहिष्कार कर दिया तो उसने गांव वालों के सामने भरी पंचायत में माफी मांग कर अपने कहे शब्द वापस लेना चाहे, लेकिन गांव वालों ने फिर भी उसे स्वीकार नहीं किया। इससे उसके मन में गांव के लोगों के प्रति नफरत उत्पन्न हो गई थी। बाद में जब उसके घूरे डालने की शासकीय भूमि पर गांव के सरपंच नरेन्द्र ने ध्रुव यादव के साथ मिलकर नवीन पंचायत भवन बनवाना शुरु कर दिया तो उसे अपनी बेइज्जती महसूस हुई। इसके बाद उसने ध्रुव यादव पर फायर किए तथा गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी।
मृतक रुद्र यादव
अन्य भाई पहले ही गिरफ्तार
इस हत्याकांड में राकेश शर्मा व उसके दो अन्य भाई भी शामिल थे। उनमें से दो भाइयों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जिन लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, उनमें राकेश के सबसे बड़े भाई रामसेवक शर्मा, श्यामसुन्दर शर्मा पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। तीसरे आरोपी राकेश शर्मा व उसका भाई मुकेश शर्मा बचा था जिसमें राकेश को पुलिस ने आज शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है।

रामसेवक व श्याम सुंदर पुलिस गिरफ्त में
कहती है पुलिस
राकेश शर्मा को आज गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द ही उसे जेल भेजा जाएगा। न्यायालय से उसकी रिमांड मांगी जाएगी।
प्रीती जादौन, प्रभारी थाना प्रभारी, थाना सिविल लाइन, मुरैना
#मरन #म #धरव #हतयकड #क #मखय #आरप #गरफतर #गल #मरकर #हतय #करन #क #ह #आरप #द #भई #पहल #ह #ह #चक #ह #गरफतर #Morena #News
#मरन #म #धरव #हतयकड #क #मखय #आरप #गरफतर #गल #मरकर #हतय #करन #क #ह #आरप #द #भई #पहल #ह #ह #चक #ह #गरफतर #Morena #News
Source link