0

मुरैना में नाबालिग की हत्या: संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल में मिला शव, 27 नवंबर को हुआ था अपहरण – Morena News

मुरैना के नेशनल हाईवे क्रमांक 44 पर मौजूद बाबा देवपुरी के पुराने मंदिर के पीछे एक नाबालिग की हत्या कर दी गई। देर रात को जब पुलिस को इस घटना की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग के शव को बरामद किया। शव को पीएम के लिए पीएम हाउस पर रखवा दिया

.

बता दें कि, नाबालिग सीताराम पुत्र लोकेंद्र कुशवाहा, निवासी शिवनगर मुरैना, की लाश सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात को नेशनल हाईवे क्रमांक 44 पर मौजूद बाबा देवपुरी के पुराने मंदिर के पीछे जंगल में मिली है। बताया जा रहा है कि नाबालिग का 27 नवंबर को अफीम खान द्वारा अपहरण किया गया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

मौके पर मिली मोटरसाइकिल

आज किया जाएगा खुलासा पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के मुताबिक आज इस हत्याकांड से पर्दा उठा दिया जाएगा। पुलिस ने इस मामले में जानकारी हासिल कर ली है लेकिन अभी उसका खुलासा नहीं किया है।

इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल

नाबालिग का इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह मोटरसाइकिल पर पीछे बैठकर वीडियो बना रहा है। फिलहाल मामला अभी संदिग्ध है जिसका खुलासा जल्द ही करने की बात कही जा रही है।

#मरन #म #नबलग #क #हतय #सदगध #परसथतय #म #जगल #म #मल #शव #नवबर #क #हआ #थ #अपहरण #Morena #News
#मरन #म #नबलग #क #हतय #सदगध #परसथतय #म #जगल #म #मल #शव #नवबर #क #हआ #थ #अपहरण #Morena #News

Source link