0

मुरैना में नाबालिग पर ब्लेड से हमला: आरोपियों ने पिता को गालियां दी; बेटा बीच में आया, तो किया वार – Morena News

पीड़ित ने दो आरोपियों को पहचाना।

मुरैना में एक 16 वर्षीय नाबालिग पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल मुरैना लाया गया। घटना सोमवार रात 10 बजे की है।

.

बता दें कि नाबालिग स्टेशन रोड थाने के अंतर्गत आने वाले बड़ोखर के पास का रहने वाला है। घटना के वक्त उसके पिता के साथ मारपीट हो रही थी, जब नाबालिग ने बीच-बचाव किया तो हमलावरों ने उसके ऊपर ब्लेड से हमला कर कर दिया।

दो आरोपियों की हुई पहचान पीड़ित ने दो आरोपियों, अरमान खान और रियान खान को पहचाना है, जबकि दो अन्य अज्ञात हैं। हमले में नाबालिग के हाथ, सीने और शरीर के अन्य हिस्सों पर गहरे घाव हुए हैं।

पिता के साथ पहले भी की थी मारपीट इससे एक दिन पहले भी आरोपियों ने उसके पिता से मारपीट की थी, जिस पर थाने में मामला दर्ज कराया गया था। स्टेशन रोड पुलिस जांच में जुटी है।

#मरन #म #नबलग #पर #बलड #स #हमल #आरपय #नपत #क #गलय #दबट #बच #म #आय #त #कय #वर #Morena #News
#मरन #म #नबलग #पर #बलड #स #हमल #आरपय #नपत #क #गलय #दबट #बच #म #आय #त #कय #वर #Morena #News

Source link