मुरैना में नेशनल हाईवे क्रमांक 44 पर गुरुवार रात सूखी घास से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। ट्रॉली पलटने से करीब दो घंटे तक रास्ता जाम रहा। सड़क जाम होने से धौलपुर-आगरा से ग्वालियर और ग्वालियर से मुरैना और धौलपुर-आगरा की ओर जाने वाले वाहनों को परेशानी क
.
बता दें कि इन दिनों तूरी और सूखी घास बड़ी मात्रा में खेतों से निकल रही है। किसान इसे सड़क किनारे रख देते है, जिससे कि उसकी खेत की जगह बची रहे। ऐसे ही खास से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली बानमोर से मुरैना की तरफ जाते वक्त पलट गई। जिसे गाड़ियों की तीन किलोमीटर लंबी लाइन लग गई।
जाम खुलवाते अधिकारी
पुलिस को जाम खुलवाने में दो घंटे लग गए
जाम लगने के बाद इसकी सूचना यातायात पुलिस को दी गई। यातायात पुलिस के सूबेदार मलखान सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लगभग 2 घंटों में जाम पर काबू पा लिया गया। जाम काफी दूर तक लगा था। इस रोड के बगल में मौजूद एक पैरेलल रोड भी है, उस रोड से यातायात निकालने की कोशिश की गई, लेकिन जैसे ही उस रोड से यातायात निकला, वहां पर भी जाम की स्थिति निर्मित हो गई।
यातायात थाना सूबेदार मलखान सिंह ने बताया कि जैसे ही हमें जाम लगने की सूचना मिली थी। हम मौके पर पहुंच गए हैं और अब जाम को खुलवाया।
#मरन #म #नशनल #हईव #पर #पलट #टरकटर #टरल #सख #घस #भर #थ #द #घट #तक #तन #कलमटर #लब #जम #लग #Morena #News
#मरन #म #नशनल #हईव #पर #पलट #टरकटर #टरल #सख #घस #भर #थ #द #घट #तक #तन #कलमटर #लब #जम #लग #Morena #News
Source link