0

मुरैना में बदला मौसम, हुई बारिश: अब घने कोहरा रहने की संभावना, फसलों में फफूंद लगने का भी खतरा – Morena News

मुरैना शहर में गुरुवार को बारिश हुई। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात शहर में जहां हल्की बारिश हुई वहीं आज सुबह थोड़ी देर के लिए तेज बारिश हुई। बारिश ने कोहरे को बढ़ा दिया है और ठंड में इजाफा कर दिया है। अगर घना कोहरा बना रहता है तो सरसों की फसल में फफ

.

मौसम विज्ञान को की माने तो अब बारिश नहीं होगी। आने वाले दिनों मं ठंड बढ़ेगी और दिन में तेज धूप निकलने के बाद शाम को और सुबह घना कोहरा छाया रहेगा।

मुरैना में सुबह बारिश से ठंड बढ़ गई

सरसों की फसल में फफूंद लगने का डर

कृषि वैज्ञानिक के अनुसार तेज धूप निकलने और रात में कोहरा होने के कारण सरसों की फसल को हल्का नुकसान होने का डर है। इस कोहरे के कारण सरसों की फसल में फफूंद लगा सकती है। फफूंद न लगने का एकमात्र यही उपाय है कि तेज धूप निकले, लेकिन अगर तेज धूप नहीं निकलती है तो फफूंद लगना निश्चित है।

रात के तापमान में बढ़ोतरी

मौसम विभाग की माने तो गुरुवार को दिन का तापमान 19 डिग्री रहा जो कि पिछले तीन-चार दिनों से लगातार स्थिर बना हुआ है। न्यूनतम तापमान जो कि कल परसों तक 7.8 डिग्री रहा है, अब बढ़कर 9 डिग्री पर पहुंच गया है। इसके साथ ही सुबह की आद्रता 95% रही है जबकि शाम की आद्रता 72% रही है।

मौसम वैज्ञानिक, हरविंदर सिंह का कहना है कि जो बारिश होनी थी अब हो चुकी है, इसके अलावा बारिश नहीं होगी। अब दिन में आसमान खुलेगा तथा धूप निकलेगी। दूसरे दिन कोहरा छा जाया करेगा। अगर इसी प्रकार घना कोहरा छाता रहा तथा तेज धूप नहीं निकली तो सरसों की फसल में फफूंद लगने की संभावना उत्पन्न हो सकती है।

#मरन #म #बदल #मसम #हई #बरश #अब #घन #कहर #रहन #क #सभवन #फसल #म #फफद #लगन #क #भ #खतर #Morena #News
#मरन #म #बदल #मसम #हई #बरश #अब #घन #कहर #रहन #क #सभवन #फसल #म #फफद #लगन #क #भ #खतर #Morena #News

Source link