0

मुरैना में बाराती और बदमाशों के बीच झगड़ा: दूल्हे से मारपीट; कार में तेज गाना बजाने को लेकर हुआ विवाद – Morena News

मुरैना जिले में शादी की बारात लेकर जा रहे एक दूल्हे पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया। इस दौरान दूल्हे के साथ मारपीट की गई, जिससे कार में बैठी एक मासूम बच्ची भी घायल हो गई। पुलिस का कहना है कि पहले बरातियों और बदमाशों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद यह घ

.

जानकारी के अनुसार, मुरैना जिले के स्टेशन थाना क्षेत्र के गंजरामपुर निवासी अर्जुन बाल्मिक अपनी बारात लेकर लड़की वालों के घर जा रहा था। रास्ते में कुछ युवक तेज आवाज में अपनी कार में डीजे बजा रहे थे। इस बात पर बारात में मौजूद लोगों ने उनके साथ मारपीट कर दी। उसके बाद वे युवक दूल्हे की कार के पास आए और उन्होंने दूल्हे के साथ मारपीट की। उसकी कार का शीशा तोड़ दिया। इसके साथ ही दूल्हे के साथ बैठी एक छोटी बच्ची के भी चोटें आई हैं।

हमला में कार की सीसी टूटा।

थाने पहुंचे दोनों पक्ष, मामला दर्ज कराने से इनकार

घटना के बाद पीड़ित परिवार तुरंत थाना पहुंचा। उसके थोड़ी देर बाद दूसरा पक्ष भी पहुंच गया। पुलिस ने जब दोनों से मामला दर्ज करने की बात कही तो दोनों राजी नहीं हुए। इसके बाद बाराती अपनी बारात लेकर धौलपुर के लिए रवाना हो गए और दूसरे पक्ष के लोग भी चले गए।

इस घटना के संबंध में स्टेशन रोड थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार ने बताया कि पहले बाराती पक्ष ने युवकों के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद उन लोगों ने दूल्हे के साथ मारपीट की। दोनों में से किसी ने भी मामला दर्ज नहीं कराया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

#मरन #म #बरत #और #बदमश #क #बच #झगड #दलह #स #मरपट #कर #म #तज #गन #बजन #क #लकर #हआ #ववद #Morena #News
#मरन #म #बरत #और #बदमश #क #बच #झगड #दलह #स #मरपट #कर #म #तज #गन #बजन #क #लकर #हआ #ववद #Morena #News

Source link