मुरैना के सिलायथा गांव में एक युवक की शुक्रवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना से आक्रोषित लोगों ने नेशनल हाईवे 44 पर जाम लगा दिया है। हत्या करने वाले उस इलाके के नामी बदमाश है। युवक खेती-किसानी करता था।
.
बता दें कि, मृतक का नाम ध्रुव यादव है। नामी बदमाश श्याम गोसाई अपने चार-पांच साथियों के साथ गांव में ध्रुव के पास आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। युवक को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने NH44 पर जाम लगा दिया है।
नेशनल हाईवे पर लगाया जाम हत्या के बाद आक्रोषित लोगों ने सिविल लाइन थाने के सामने नेशनल हाईवे क्रमांक 44 पर जाम लगा दिया है। पुलिस मौके पर मौजूद है और लोगों को समझने का प्रयास कर रही है। स्थानीय, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। सिविल लाइन थाना प्रभारी दर्शन लाल शुक्ला ने बताया कि कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है, जिससे एक व्यक्ति की हत्या हो गई है। पुलिस मौके पर कार्रवाई कर रही है।
#मरन #म #यवक #क #गल #मरकर #हतय #आकरषत #लग #न #NH44 #पर #लगय #जम #बदमश #न #क #तबडतड #फयरग #Morena #News
#मरन #म #यवक #क #गल #मरकर #हतय #आकरषत #लग #न #NH44 #पर #लगय #जम #बदमश #न #क #तबडतड #फयरग #Morena #News
Source link