मुरैना के जौरा क्षेत्र के पगारा डैम के पास एक व्यक्ति घायल अवस्था में मिला। उसके पेट में गोली लगी हुई थी। जौरा थाना पुलिस को जब उसकी सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। उसे जौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया जहां से उसे मुरैना जिला अस्पता
.
बता दें कि नेमी गुर्जर उम्र 30 वर्ष डांडा खिरक, ग्वालियर का रहने वाला है। वह भारत सिंह गुर्जर का ट्रैक्टर चलाता था। भारत सिंह गुर्जर उसी के गांव का रहने वाला है। जौरा थाना पुलिस को कांबिंग गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि, एक व्यक्ति घायल अवस्था में पगारा रोड पर पड़ा हुआ है। नेमी गुर्जर पर आरोप है कि उसने करैरा से एक ट्रैक्टर चुराया था।
मृतक नेमी गुर्जर
जिला चिकित्सालय रेफर किया सूचना मिलते ही जौरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति के पेट में गोली लगी हुई है और वह तड़प रहा है। पुलिस उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जौरा लेकर आई। जौरा अस्पताल के डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय मुरैना के लिए रेफर कर दिया।
कमर के बगल मे मारी गोली गोली नेमी की कमर के बगल में लगी थी और गले के पास से निकली थी। गोली के घाव को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि गोली किसी ऐसे व्यक्ति ने मारी है, जो उसके साथ में रहता था।
कांबिंग गश्त के दौरान सूचना मिली
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि पुलिस को कांबिंग गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति घायल अवस्था में डला हुआ है। मौके पर जाकर देखा तो उसको गोली लगी हुई थी। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
#मरन #म #यवक #क #लग #गल #हतय #क #आशक #जर #क #पगर #डम #क #पस #पलस #क #घयल #अवसथ #म #पड #मल #थ #Morena #News
#मरन #म #यवक #क #लग #गल #हतय #क #आशक #जर #क #पगर #डम #क #पस #पलस #क #घयल #अवसथ #म #पड #मल #थ #Morena #News
Source link