मुरैना शहर की न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक युवक ने अपने आप को गोली मार ली। गोली उसने अपने पेट में मारी। गोली लीवर को पार करके निकल गई। युवक की हालत गंभीर है। घटना शुक्रवार रात 9 बजे की है। मुरैना जिला अस्पताल लाया गया जहां से उसकी गंभीर हालत को द
.
बता दें कि, मुरैना शहर की न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले नीरज गुर्जर, उम्र 25 वर्ष ने अपने आप को गोली मार ली। इस बात की खबर जैसे ही सिविल लाइन थाना पुलिस को मिली। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए युवक को ग्वालियर रेफर किया गया है। गोली उसके लीवर को पार करके निकल गई है।
प्रेम प्रसंग का लग रहा मामला
पुलिस के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक युवक अविवाहित है। युवक तीन भाई एक बहन है।
कहती है पुलिस
पहली नजर में मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। युवक ने अपने पेट में कट्टे से गोली मारी है जो उसके लीवर को आर पार कर गई है। उसकी हालत गंभीर है।- दीपाली चंदोलिया, CSP,मुरैना
#मरन #म #यवक #न #खद #क #मर #गल #लवर #क #आरपर #हई #परम #परसग #क #ममल #बत #रह #पलस #Morena #News
#मरन #म #यवक #न #खद #क #मर #गल #लवर #क #आरपर #हई #परम #परसग #क #ममल #बत #रह #पलस #Morena #News
Source link