मुरैना के दिमनी क्षेत्र के मिसुरन का पुरा गांव में गुरुवार सुबह 11 बजे 27 वर्षीय एक युवक ने खुद के सीने में गोली चला ली। परिजन तत्काल उसे जिला अस्पताल मुरैना लेकर आए जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
.
सुसाइड करने वाला युवक पुष्पेंद्र उर्फ करूआ, निवासी मिश्र का पुरा गांव में ही दूध डेयरी चलाता था। परिवार में मां शारदा देवी, पत्नी, 8 और 4 साल के दो बेटे और एक 6 साल की बेटी है। वह अकेला कमाने वाला था। फिलहाल गोली चलाने की वजह सामने नहीं आ सकी है। दिमनी पुलिस ने मौके से कट्टा बरामद कर लिया है।
चाचा विनोद शर्मा ने बताया कि पुष्पेंद्र के पिता बनवारीलाल शर्मा के पास कुल 7 बीघा खेती है। वह गांव में परुचून की दुकान चलाते हैं। भाई सोनू शर्मा दिव्यांग है, उसकी शादी नहीं हुई। पुष्पेन्द्र स्वयं की दूध डेयरी चलाता था। घर के पास बने तबेले में उसके पास 10 भैंसे हैं। एक दिन पहले 1 भैंज बेच दी।
आज सुबह वह अंबाह अपने भाई सोनू के साथ दूध बांटने गया था। सोनू वहीं पर रह गया। वहां से वह लौटा और सीधे अपने घर में गया। घर से तबेले में गया और वहां उसने भुस रखने वाले कमरे में जाकर कट्टे से सीने में गोली मार ली। आवाज सुनकर उसकी मां शारदा शर्मा मौके पर पहुंची, उसके पीछे पत्नी आई। देखा कि वह खून से लथपथ पड़ा था।
पुष्पेन्द्र के चाचा विनोद शर्मा का कहना है कि भतीजे के बारे में कभी कोई शिकायत नहीं मिली। वह परिवार का लाड़ला था।
पैरों में महावर लगाए बैठी रही पत्नी पुष्पेन्द्र की ससुराल अंबाह क्षेत्र के मलबसई गांव में शुक्रवार को एक शादी है। वह पत्नी से कह कर गया था कि मेरा इंतजार करना, मैं अंबाह से दूध बांटकर आते ही मायके छोड़ आऊंगा। ग्रामीण सूरज दण्डौतिया, रामब्रज शर्मा और जगदीश सिंह तोमर ने बताया कि पुष्पेन्द्र मिलनसार था, वह अपने काम से काम रखता था। मददगार इतना कि अगर कोई उसे आधी रात को भी काम से बुलाए तो वह इनकार नहीं करता था।
दिमनी थाना प्रभारी दीपेन्द्र यादव
सुसाइड का कारण पता करेंगे दिमनी थाना प्रभारी दीपेन्द्र यादव ने बताया कि पुष्पेंद्र ने सुसाइड क्यों की, इसका कारण पता करेंगे। मामले की विवेचना की जा रही है।
#मरन #म #यवक #न #गल #मरकर #क #आतमहतय #दध #डयर #चलत #थ #पतन #स #कहकर #गय #थ #मर #इतजर #करन #Morena #News
#मरन #म #यवक #न #गल #मरकर #क #आतमहतय #दध #डयर #चलत #थ #पतन #स #कहकर #गय #थ #मर #इतजर #करन #Morena #News
Source link