मुरैना में लेपा भिडौसा चौराहे के पास एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। महिला अपने पति के साथ बाइक पर ससुराल से मायके जा रही थी, तभी पीछे से आ रही एक बेकाबू कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में महिला के सिर में गंभीर चोट आई,
.
बता दें कि, मृतका की पहचान ढकेली बाई (उम्र 46 वर्ष), पत्नी रामवीर सिंह, निवासी पटगुइया का पुरा, बारह हेट, मौजा शेरपुर, तहसील गोहद, जिला भिंड के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, ढकेली बाई अपने पति रामवीर सिंह के साथ बाइक से मायके पाल का पुरा, थाना महुआ, जिला मुरैना जा रही थी। वह वहां एक त्रयोदशी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रही थी।
कार ने पीछे से मारी टक्कर लेपा भिडौसा चौराहे के पास पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला मोटरसाइकिल से उछलकर सड़क पर गिर गई। सिर के बल गिरने के कारण उसके सिर में गंभीर चोट आई और उसके कान से खून बहने लगा।
कार चालक मौके से फरार हादसे के बाद कार चालक तेजी से गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार बहुत तेज थी और चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल महिला को संभाला।
बंद मिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महिला के पति रामवीर सिंह ने तुरंत उसे पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खड़ियाहार ले जाने का प्रयास किया। लेकिन वहां पहुंचने पर स्वास्थ्य केंद्र बंद मिला। इसके बाद रामवीर सिंह ने पत्नी को जिला अस्पताल मुरैना ले जाने का फैसला किया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया रामवीर सिंह ने घायल पत्नी को जिला अस्पताल मुरैना पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, महिला की मौत सिर में गंभीर चोट लगने के कारण हुई।
खड़िया हार स्वास्थ्य केंद्र बंद होने पर उठे सवाल घटना के बाद खड़िया हार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बंद होने पर भी सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध नहीं होने के कारण गंभीर रूप से घायल महिला को समय पर इलाज नहीं मिल पाया, जिससे उसकी मौत हो गई।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल महिला की मौत के बाद उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतका के पति रामवीर सिंह ने कहा कि अगर खड़िया हार स्वास्थ्य केंद्र चालू होता और वहां डॉक्टर उपलब्ध होते, तो उसकी पत्नी की जान बच सकती थी। रामवीर सिंह ने प्रशासन से मांग की है कि दोषी कार चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और स्वास्थ्य केंद्र को चालू किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को टाला जा सके।
#मरन #म #सडक #दरघटन #म #महल #क #मत #अपन #पत #क #सथ #मयक #ज #रह #थ #पछ #स #तज #रफतर #कर #चलक #न #मर #टककर #Morena #News
#मरन #म #सडक #दरघटन #म #महल #क #मत #अपन #पत #क #सथ #मयक #ज #रह #थ #पछ #स #तज #रफतर #कर #चलक #न #मर #टककर #Morena #News
Source link