मुरैना-श्योपुर के सांसद शिवमंगल सिंह तोमर ने रविवार को चंबल कॉलोनी स्थित भाजपा कार्यालय पर अपनी पहली जनसुनवाई की। इस अवसर पर सैकड़ों लोग अपनी समस्याओं के समाधान की आस लेकर पहुंचे। सांसद ने त्वरित कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश द
.
ज्यादातर लोग बिजली, पानी, हैंडपंप और जमीन विवाद जैसी समस्याओं को लेकर आए थे। जनसुनवाई में एक ग्रामीण ने बिजली के बढ़े हुए बिल की शिकायत की, तो वहीं अन्य ने अपने गांव में हैंडपंप की जरूरत व्यक्त की। एक व्यक्ति ने अपनी जमीन के सीमांकन की समस्या बताई, जिसमें पटवारी द्वारा अनसुनी की बात सामने आई। तमाम समस्याओं को सांसद ने ध्यानपूर्वक सुना और तत्काल अधिकारियों से फोन पर चर्चा कर उनके समाधान के निर्देश दिए।
समस्याओं का त्वरित समाधान सांसद शिवमंगल सिंह तोमर ने कहा कि जनता की समस्याओं को हल करना उनकी पहली प्राथमिकता है। जनसुनवाई के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनहित के मामलों को प्राथमिकता पर लेकर त्वरित कार्रवाई करें। सभी विभागों को यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि भविष्य में किसी को ऐसे मामलों के लिए बार-बार कार्यालयों के चक्कर न काटना पड़ें।
जनसुनवाई में पहुंचे लोग
#मरन #ससद #तमर #न #BJP #करयलय #पर #क #जनसनवई #बजल #पन #हडपप #जस #जयदतर #शकयत #आई #Morena #News
#मरन #ससद #तमर #न #BJP #करयलय #पर #क #जनसनवई #बजल #पन #हडपप #जस #जयदतर #शकयत #आई #Morena #News
Source link