0

मुरैना SP ऑफिस के बाबू का नहीं हुआ विदाई समारोह: आरोप- कई कर्मचारियों का हाफ-पे और एरियर पर्सनल अकाउंट में ट्रांसफर किया – Morena News

मुरैना एसपी ऑफिस में पदस्थ बाबू देवेन्द्र सिंह भदौरिया ने विभागीय कर्मचारियों के 60 हजार रुपए अपने खाते में डाल लिए। जांच में सामने आया कि वह 2006 से 2016 तक इसी तरह ट्रांसफर हुए पुलिसकर्मियों के हाफ पे और एरियर की रकम फर्जी बिल बनाकर अपने खाते में ड

.

पहली बार 2019 में घोटाले का खुलासा हुआ, लेकिन कार्रवाई न होने से उसने यह खेल जारी रखा। 2024 में जब प्रधान आरक्षक विजेंद्र सैंगर और अन्य कर्मचारियों ने अपने एरियर न मिलने की शिकायत की, तो फिर से बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया। जांच में पाया गया कि बाबू ने DSP महेन्द्र शर्मा के 13 लाख रुपए के एरियर भी अपने खाते में डलवा लिए थे।

पुलिस मुख्यालय, भोपाल ने FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं। हालांकि अब तक मामला दर्ज नहीं हुआ है।

घोटाले के कारण नहीं हुआ विदाई समारोह आरोपी बाबू आज (31 जनवरी) रिटायर गया। इस घोटाले के कारण उसका विदाई समारोह भी रद्द कर दिया गया। इसके अलावा, उस पर 18 लाख रुपए की अवैध सेलरी लेने का भी आरोप है।

वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो मामले की जांच हो रही है। पुलिस मुख्यालय ने सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं।

#मरन #ऑफस #क #बब #क #नह #हआ #वदई #समरह #आरप #कई #करमचरय #क #हफप #और #एरयर #परसनल #अकउट #म #टरसफर #कय #Morena #News
#मरन #ऑफस #क #बब #क #नह #हआ #वदई #समरह #आरप #कई #करमचरय #क #हफप #और #एरयर #परसनल #अकउट #म #टरसफर #कय #Morena #News

Source link