0

​​​​​​​मुश्ताक अली ट्रॉफी, अभिषेक ने 28 बॉल पर सेंचुरी लगाई: सबसे तेज भारतीय शतक की बराबरी; बड़ौदा ने सबसे बड़ा टी-20 स्कोर बनाया

राजकोट/मुंबई2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पंजाब के ओपनर अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद पर शतक लगाया है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में गुरुवार को मेघायल के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने 29 बॉल पर 106 रन बनाए। इस पारी में 11 छक्के और 8 चौके शामिल रहे। अभिषेक की पारी के दम पर टीम ने मेघालय के खिलाफ 142 रन का टारगेट 9.3 ओवर में ही हासिल कर लिया।

SMAT के एक अन्य मैच में बड़ौदा ने टी-20 इतिहास का सबसे बड़ा 349 रन का स्कोर भी बनाया। टीम ने जिम्बाब्वे का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने इसी साल अक्टूबर में 344 रन बनाए थे। वहीं, तीसरे मैच में उत्तर प्रदेश के भुवनेश्वर कुमार ने हैट्रिक ली। उन्होंने 4 ओवर में महज 6 रन देकर 3 विकेट लिए।

पंजाब के खिलाफ 142 रन ही बना सका मेघालय राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में सुबह 9 बजे पंजाब और मेघालय के बीच मैच शुरू हुआ। मेघालय ने बैटिंग चुनी, लेकिन टीम 7 विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी। टीम से एक भी बैटर ने फिफ्टी नहीं लगाई। पंजाब से रमनदीप सिंह और अभिषेक शर्मा ने 2-2 विकेट लिए।

143 रन के टारगेट के सामने पंजाब ने बेहद तेज शुरुआत की, टीम ने तीसरे ओवर में ही फिफ्टी लगा दी। ज्यादातर रन अभिषेक ने बनाए, इस दौरान हरनूर सिंह 6 और सलिल अरोरा 1 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक ने फिर सौरभ धालीवाल के साथ 62 रन जोड़े, धालीवाल 22 रन बनाकर आउट हुए।

अभिषेक ने SMAT करियर का चौथा शतक लगाया पंजाब के रमनदीप सिंह ने 4 गेंद पर 8 रन बनाए, लेकिन उनके सामने अभिषेक ने 29 गेंद पर 106 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। अभिषेक ने 365.52 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। मेघालय के पांचों बॉलर्स की इकोनॉमी 12.50 से ज्यादा रही। अभिषेक ने अपने SMAT करियर का चौथा शतक लगाया, वह टूर्नामेंट इतिहास में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी हैं।

अभिषेक ने उर्विल की बराबरी की अभिषेक ने सबसे कम गेंदों पर टी-20 शतक के मामले में उर्विल पटेल की बराबरी कर ली। पंजाब के विकेटकीपर बैटर ने भी SMAT में ही 28 गेंद पर त्रिपुरा के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी। यह टी-20 में किसी भारतीय बैटर की ओर से सबसे कम गेंदों पर सेंचुरी थी। अभिषेक ने अब इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

ओवरऑल टी-20 में सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम है। उन्होंने इसी साल साइप्रस के खिलाफ 27 गेंद पर शतक लगाया था। भारत में अब सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी उर्विल और अभिषेक के नाम हो गया। दोनों से पहले 2013 में क्रिस गेल ने IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 30 गेंद पर शतक लगाया था।

बड़ौदा ने सबसे बड़ा स्कोर बनाया गुरुवार सुबह ही बड़ौदा ने टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। टीम ने गुरुवार को सिक्किम के खिलाफ 20 ओवर में 349 रन बनाए। बड़ौदा से भानू पानिया ने 51 बॉल पर नाबाद 134 रन की पारी खेली। उन्होंने 4 चौके और 15 छक्के जमाए।

बड़ौदा ने इंदौर में खेले गए मुकाबले को 263 रन के बड़े अंतर से जीता। टीम ने पारी में 18 चौके और 37 छक्के लगाए। यानी बाउंड्री से कुल 294 रन बने, जो टी-20 इतिहास में चौकों-छक्कों से बने सबसे ज्यादा रन भी रहे। पढ़ें पूरी खबर…

भुवनेश्वर की हैट्रिक से जीता यूपी SMAT के अन्य मुकाबले में उत्तर प्रदेश के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने हैट्रिक ले ली। उन्होंने 4 ओवर में महज 6 रन देकर 3 विकेट लिए। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में झारखंड ने बॉलिंग चुनी। यूपी ने 8 विकेट खोकर 160 रन बनाए, रिंकू सिंह ने 45 रन की पारी खेली। झारखंड से बाल कृष्णा ने 3 और विवेकानंद तिवारी ने 2 विकेट लिए।

झारखंड ने 16 ओवर में 116 रन के स्कोर तक 5 ही विकेट गंवाए थे। अनुकुल रॉय सेट हो चुके थे। यहां 17वें ओवर में भुवी ने हैट्रिक ले ली और कोई रन भी नहीं दिया। झारखंड का स्कोर 116/8 हो गया। अनुकुल फिर भी टिके रहे, वह 20वें ओवर में 91 रन बनाकर आउट हुए। उनके विकेट के बाद टीम 150 रन पर ही सिमट गई और 10 रन से करीबी मुकाबला गंवा दिया।

SMAT 2024 की चौथी हैट्रिक SMAT के मौजूदा सीजन में भुवनेश्वर हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने। उनसे पहले इंदौर में उत्तराखंड के कप्तान आकाश मढवाल और कर्नाटक के लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल ने हैट्रिक ली थी। मढवाल ने कर्नाटक और गोपाल ने बड़ौदा के खिलाफ हैट्रिक ली। भुवी के बाद गोवा के फेलिक्स अलेमाओ ने भी नगालैंड के खिलाफ हैदराबाद में हैट्रिक ले ली। इस तरह टूर्नामेंट में इस साल अब 4 हैट्रिक हो चुकी हैं।

गूगल पर ट्रेंड होने लगे भानू पानिया सैयद मुश्ताक अली में 15 छक्के लगाने के बाद भानू पानिया गूगल पर तेजी से ट्रेंड हुए। उनकी सेंचुरी के दम पर टीम ने सबसे बड़ा टी-20 स्कोर बनाया। नीचे देखें गूगल ट्रेंड्स…

सोर्स- गूगल ट्रेंड

खबरें और भी हैं…

Source link
#मशतक #अल #टरफ #अभषक #न #बल #पर #सचर #लगई #सबस #तज #भरतय #शतक #क #बरबर #बडद #न #सबस #बड़ #ट20 #सकर #बनय
[source_link