खरगोन पुलिस ने फरवरी माह में मुस्कान अभियान के तहत 66 नाबालिगों को सकुशल बरामद किया है। इनमें 64 बालिकाएं और 2 बालक शामिल हैं।
.
पुलिस टीम ने इन नाबालिगों को गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, कर्नाटक और केरल से ढूंढ़कर वापस लाया। एसपी धर्मराज मीणा के अनुसार, हर मामले में गंभीरता से जांच की गई। विवेचना अधिकारियों की नियमित बैठकें ली गईं और केस डायरी की समीक्षा की गई।
जनवरी और फरवरी में कुल 161 नाबालिग दस्तयाब वर्ष 2025 के जनवरी और फरवरी में कुल 161 नाबालिग बरामद किए गए। इनमें 155 बालिकाएं और 6 बालक थे। वर्ष 2024 में कुल 404 नाबालिग बरामद किए गए थे।
लड़कियों के गायब होने की संख्या 15 गुना अधिक पिछले 14 महीनों के आंकड़े चिंताजनक हैं। जनवरी 2024 से फरवरी 2025 तक कुल 565 नाबालिग (529 बालिकाएं और 36 बालक) बरामद किए गए। आंकड़े बताते हैं कि बालकों की तुलना में बालिकाओं के गायब होने की संख्या लगभग 15 गुना अधिक है।
#मसकन #अभयन #म #दन #म #मल #नबलग #खरगन #क #लडकय #और #लडक #शमल #अलगअलग #रजय #स #दसतयब #कय #Khargone #News
#मसकन #अभयन #म #दन #म #मल #नबलग #खरगन #क #लडकय #और #लडक #शमल #अलगअलग #रजय #स #दसतयब #कय #Khargone #News
Source link