नई दिल्ली. भारत की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने बेटे इजहान मिर्जा मलिक का जन्मदिन बहुत ही धूमधाम से मनाया. इजहान छह साल के हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर बेटे साथ कई फोटो अपलोड की जिसमें मां और बेटे दोनों बहुत खुश नजर आए. सानिया इजहान को प्यार से लड्डू बुलाती हैं. उन्होंने इस खास दिन पर बेटे के लिए स्पेशल मैसेज लिखा. हालांकि इस मौके पर शोएब मलिक की ओर से कोई मैसेज नहीं आया. सानिया ने अपने जिगर के टुकड़े के बारे में लिखा कि मेरी मुस्कुराने की वजह सिर्फ आप हो. पूर्व टेनिस खिलाड़ी की अपलोड की गई फोटोज पर लोग अलग अलग कॉमेंट कर रहे हैं.
सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर बेटे के साथ 4 फोटो शेयर की है. उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘मेरे बच्चे, मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि आप 6 साल के हो गए. मेरी मुस्कुराने की वजह आप हो. हैप्पी बर्थडे लड्डू.’ सानिया इसके साथ ब्लू और रेड कलर के हार्ट वाला इमोजी शेयर किया है. सानिया के इस पोस्ट को लोग खूब सराह रहे हैं. सुरेश रैना से लेकर कई नामचीन हस्तियां सानिया की इन फोटोज को लाइक्स कर चुके हैं. सानिया ने जो फोटो शेयर किए हैं उसमें दो केक दिखाए दे रहे हैं जिसपर एक पर रोनाल्डो और दूसरे पर इजहान को दिखाया गया है.
3 चेन, 1 अंगूठी और… इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी के घर डकैती, क्या-क्या लूटकर ले गए चोर
ICC Rankings: जसप्रीत बुमराह की बादशाहत खत्म, 300 विकेट लेने वाले बॉलर को हफ्ते में मिली दूसरी खुशखबरी
Source link
#मसकरन #क #वजह.. #सनय #न #लडड #क #जनमदन #पर #लख #खस #मसज
[source_link