0

मूवी रिव्यू- सिंघम अगेन: अजय देवगन की दहाड़, रणवीर का अंदाज और अक्षय-सलमान का कैमियो; एक्शन जबरदस्त, स्टोरी में दम, लेकिन कुछ सीन्स बेमतलब

मुंबई30 मिनट पहलेलेखक: आशीष तिवारी

  • कॉपी लिंक

रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स की लेटेस्ट और मल्टीस्टारर फिल्म सिंघम अगेन रिलीज हो गई है। फिल्म की लेंथ 2 घंटे 24 मिनट है। क्राइम ड्रामा जॉनर वाली इस फिल्म को दैनिक भास्कर ने 5 में से 3.5 स्टार रेटिंग दी है।

फिल्म की कहानी क्या है? फिल्म की स्टोरी रामायण की कहानी से प्रेरित है। कहानी की शुरुआत कश्मीर से होती है। DCP बाजीराव सिंघम, उमर हाफिज (जैकी श्रॉफ) को पकड़ता है। सिंघम (अजय देवगन) की पत्नी अवनी (करीना कपूर) को जुबैर (अर्जुन कपूर) नाम का एक खूंखार अपराधी किडनैप कर लेता है।

जुबैर और उमर के बीच एक कनेक्शन होता है, जिसकी वजह से यह बदले का खेल बन जाता है। जैसे भगवान श्रीराम मां सीता को रावण के चंगुल से बचाने के लिए लंका कूच करते हैं। इसी तरह DCP बाजीराव सिंघम भी पत्नी अवनी को बचाने के लिए जुबैर के ठिकाने पर पहुंचता है।

इस लड़ाई में सिंघम का साथ देने सूर्यवंशी (अक्षय कुमार), सिंबा (रणवीर सिंह), सत्या बाली (टाइगर श्रॉफ) और शक्ति शेट्टी (दीपिका पादुकोण) आती हैं। सिंघम अपनी पत्नी को कैसे उस चंगुल से बचा पाता है, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।

स्टारकास्ट की एक्टिंग कैसी है? एक बार फिर से बाजीराव सिंघम के रोल में अजय देवगन छा गए हैं। उनकी डायलॉग डिलीवरी कमाल की है। रणवीर सिंह का फनी अवतार दर्शकों को खूब गुदगुदाएगा। टाइगर श्रॉफ का यहां भी हाई एक्शन सीक्वेंस देखने को मिला है। अक्षय कुमार का कैमियो भी प्रभावशाली है। सबसे अंत में चुलबुल पांडे (सलमान खान) भी आते हैं। उनका कैमियो फिल्म को और अधिक बड़ा बना देता है।

कैसा है फिल्म का डायरेक्शन? रोहित शेट्टी ने फिल्म को विजुअली काफी रिच बनाया है। सिंबा यानी रणवीर सिंह का विलेन जुबैर की टेरिटरी जलाने का सीक्वेंस ताली बजाने पर मजबूर कर सकता है। हनुमान जी ने जिस तरह मां सीता को बचाने के लिए लंका दहन किया था, यह सीन देख वही याद आएगा।

कुछ-कुछ सीन्स जरूर थोड़े बचकाने लगते हैं। सीरियस मोमेंट पर कुछ सीन्स क्रिंज लगे हैं। बाकी रोहित शेट्टी ने फिल्म को ज्यादातर क्रिस्प रखने का प्रयास किया है, जिसकी वजह से दर्शक बोर नहीं होंगे।

फिल्म का म्यूजिक कैसा है? फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक सीक्वेंस के हिसाब से जंचता है। गाने भी ठीक-ठाक हैं। जैसा फिल्म का टॉपिक है, सारे गाने उस लिहाज से फिट बैठते हैं।

फाइनल वर्डिक्ट, देखें या नहीं? फिल्म में हाई वोल्टेज एक्शन ड्रामा है। एक्शन फिल्मों के शौकीन लोग इसे जरूर पसंद करेंगे। दिवाली का समय है, फिल्म की पूरी स्टोरी ही रामायण से प्रेरित है। इस मोमेंट पर ऐसी फिल्में मस्ट वॉच बन जाती हैं।

साथ ही एक ही फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ सहित कई बड़े एक्टर नजर आए हैं, ऊपर से सलमान खान की भी झलक है। यह दर्शकों के लिए अपने आप में बड़ा ट्रीट साबित हो सकता है।

खबरें और भी हैं…

Source link
#मव #रवय #सघम #अगन #अजय #दवगन #क #दहड #रणवर #क #अदज #और #अकषयसलमन #क #कमय #एकशन #जबरदसत #सटर #म #दम #लकन #कछ #सनस #बमतलब
2024-11-01 05:20:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fsingham-again-movie-review-on-dainik-bhaskar-133892100.html