IPL 2025 के मेगा ऑक्शन का पहला दिन भारतीय खिलाड़ियों के नाम रहा। पहले ही दिन IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड 2 बार टूट गया। श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26 करोड़ 75 लाख रुपए में खरीदा । दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब के बीच अय्यर को लेकर काफी समय तक होड़ रही लेकिन आखिर में पंजाब ने बाजी मारी। अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा था जिन्हें पिछली नीलामी में केकेआर ने 24 करोड़ 75 लाख रुपए में खरीदा था।
अय्यर को रिकॉर्ड तोड़े अभी कुछ ही मिनट बीते थी कि ऑक्शन में ऋषभ पंत का नाम पुकारा गया। ऑक्शन से पहले ही उम्मीद लगाई जा रही थी कि पंत के लिए कई टीमों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिलेगी जो ऑक्शन में एक सही साबित हुई। पंत को खरीदने के लिए सबसे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने दिलचस्पी दिखाई। कुछ देर बाद जब RCB ने अपने हाथ खींचे तो सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने एंट्री मारी। इस दौरान पंत के लिए दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर हुई।
SRH और LSG में हुई टक्कर
कुछ ही देर में SRH और LSG की टीमें बोली को 20.75 करोड़ रुपए तक लेकर गईं। यहां SRH पीछे हट गया और फिर दिल्ली कैपिटल्स (DC) राइट-टू-मैच (RTM) के जरिए पंत को खरीदने की कोशिश की लेकिन LSG ने बोली की रकम को 20.75 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 27 करोड़ रुपये कर दिया। इस तरह पंत ने श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड कुछ ही मिनटों में चकनाचूर कर दिया। पंत के बाद वेंकटेश अय्यर भी 23 करोड़ 75 लाख रुपए में कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल हुए।
पंत ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
ऑक्शन का आगाज होने के कुछ ही घंटे के भीतर 3 खिलाड़ियों की जेब में 20 करोड़ से ज्यादा की रकम आ चुकी थी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारतीय लीग को क्यों कैश रिच लीग कहा जाता है। IPL की तुलना वैसे तो किसी अन्य लीग से नहीं की जा सकती है लेकिन मेगा ऑक्शन में पहले दिन ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर तीन ऐसे खिलाड़ी रहे जो IPL की प्राइज मनी से भी ज्यादा रकम बटोरने में सफल रहे। जी हां, IPL 2024 की प्राइज मनी 20 करोड़ रुपए है। पिछली बार जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने खिताब जीता था तो उसे प्राइज मनी के तौर पर 20 करोड़ मिले थे।
PSL मीलों पीछे छूटा
यही नहीं, पंत, अय्यर और वेंकटेश की तिकड़ी ने पाकिस्तान सुपर लीग की प्राइज मनी से कई गुना ज्यादा रकम अपने नाम की। PSL 2024 की प्राइज मनी से 4 गुना से भी ज्यादा रकम ऋषभ पंत की झोली में गई। बता दें, PSL 2024 का खिताब जीतने वाली टीम इस्लामाबाद यूनाईटेड को 4.13 करोड़ रुपए (INR) मिले थे।
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में पहले दिन बिके सबसे महंगे खिलाड़ी
- ऋषभ पंत- लखनऊ सुपर जायंट्स, 27 करोड़
- श्रेयस अय्यर- पंजाब किंग्स, 26.75 करोड़
- वेंकटेश अय्यर- कोलकाता नाइट राइडर्स, 23.75 करोड़
- अर्शदीप सिंह- पंजाब किंग्स, 18 करोड़
- युजवेंद्र चहल- पंजाब किंग्स, 18 करोड़
- जोस बटलर- गुजरात टाइटंस, 15.75 करोड़
- केएल राहुल- दिल्ली कैपिटल्स, 14 करोड़
Latest Cricket News
Source link
#मग #ऑकशन #म #इन #खलडय #न #बटर #IPL #क #परइज #मन #स #भ #जयद #रकम #India #Hindi
[source_link