0

मेघदूत में 4 जेसीबी लेकर पहुंची रिमूवल टीम: 300 से ज्यादा गुमटी, काउंटर, गाड़ियों पर बनी दुकानें हटाई; महापौर बोले- यहां मेट्रो स्टेशन आएगा – Indore News

इंदौर में मेघदूत गार्डन के सामने लगी करीब 300 से ज्यादा गुमटी, काउंटर, गाड़ियों पर बनी दुकानों, शेड को हटाने की कार्रवाई की गई। नगर निगम की रिमूवल टीम का अमला चार जेसीबी लेकर पहुंचा। टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा। बताया जा रहा है कि मेघदूत चौपाटी व

.

कार्रवाई करती नगर निगम की रिमूवल टीम।

आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई है। मंगलवार सुबह निगम की टीम मेघदूत के सामने पहुंची। यहां लगभग तीन सौ से ज्यादा गुमटी, काउंटर और फोर व्हीलर पर बनी दुकानें, शेड को हटाने की कार्रवाई की गई। चार जेसीबी और पुलिस बल के साथ रिमूवल की टीम यहां पहुंची। इस दौरान अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, उपायुक्त लता अग्रवाल, रिमूवल प्रभारी अश्विन कल्याण, जोनल अधिकारी, निगम का अमला व पुलिस बल यहां पहुंचा।

टीम ने आते ही यहां पर जेसीबी से दुकानों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। जेसीबी की मदद से यहां की दुकानों-गुमटियों को तोड़ दिया। पिछले कई सालों से विजय नगर क्षेत्र के मेघदूत गार्डन के समीप मेघदूत चौपाटी लगती थी, लेकिन मेट्रो के काम के चलते उन्हें यहां से हटाने के निर्देश दिए गए थे। इसके विरोध में मेघदूत चौपाटी वालों ने धरना प्रदर्शन भी किया था। बताया जा रहा है कि पिछले तीन दिनों से उन्होंने अपनी मर्जी से मेघदूत के सामने अपनी दुकानें-गुमटियां लगा ली थी। जिसे हटाने के लिए भी निगम ने निर्देश दिए थे, लेकिन नहीं हटाने पर निगम ने कार्रवाई की।

जेसीबी से हटाए ठेले-गुमटियां।

जेसीबी से हटाए ठेले-गुमटियां।

मेट्रो का स्टेशन आएगा यहां

नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने मेघदूत चौपाटी को लेकर चिंता जताई थी। इस सवाल पर महापौर ने कहा की जिन सड़कों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत ठेले, रेडी वाले, चौपाटी वालों को लगाने की अनुमति है उन्हें अनुमति दी है। मेघदूत चौपाटी पर भी जब तक संभव था उन्हें जगह दी। अब वहां मेट्रो का स्टेशन बनना है। मेट्रो के जाने से ट्रैफिक पर जो दबाव था तो सर्विस रोड खोलना जरूरी थी।

उसमें से जो परंपरागत रिकॉर्ड इकट्ठा कराया है इसने 125 लोगों की लिस्ट बनवाई है। ऐसे 125 लोगों का व्यवस्थित विस्थापन करेंगे, इसका ये मतलब नहीं है कि वे अपनी मर्जी से किसी भी कॉलोनी के बाहर, किसी के भी घर के बाहर अपना ठेला लगा ले।

इसकी अनुमति देना संभव नहीं है, लेकिन हम उनकी समस्या भी हम समझ रहे है। उन्हें यथास्थान हम जगह देंगे। नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को इसे लेकर बहुत चिंता है तो उनके घर के बाहर वाली गली भी खाली है वो सभी ठेले वालों को वहां ले जाए मैं व्यवस्था करवा देता हूं।

कार्रवाई को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि मेघदूत पर मेट्रो का स्टेशन आएगा। इंदौर का वह ऐसा रोड है जहां दुनियाभर के लोग आते है। उस रोड का सुंदर और आदर्श मार्ग, जैसे हमने रीगल वाला बनाया है। मधुमिलन से आगे वाला मार्ग बनाया जा रहा है, तो उसे वैसा ही बनाया जाएगा।

#मघदत #म #जसब #लकर #पहच #रमवल #टम #स #जयद #गमट #कउटर #गड़य #पर #बन #दकन #हटई #महपर #बल #यह #मटर #सटशन #आएग #Indore #News
#मघदत #म #जसब #लकर #पहच #रमवल #टम #स #जयद #गमट #कउटर #गड़य #पर #बन #दकन #हटई #महपर #बल #यह #मटर #सटशन #आएग #Indore #News

Source link