0

मेडिकल एग्जाम की तैयारी कर रही स्टूडेंट की संदिग्ध मौत: रास्ते में गश खाकर गिरी, ट्रॉमा सेंटर में तोड़ा दम, डॉक्टर बोले- साइलेंट अटैक आया – Indore News

इंदौर के भंवरकुआ इलाके में किराए से रहने वाली एक स्टूडेंट की संदिग्ध परिस्थिती में मौत हो गई। वह सोमवार शाम मार्केट जाने के लिए निकली थी। इस दौरान वह बेहोश होकर गिर गई। उसे नजदीक के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। यहां कुछ देर बाद डॉक्टरों ने साइलेंट अटैक

.

पुलिस के मुताबिक सुलभा (26) पुत्री सुनील गुप्ता, निवासी गणेश नगर की सोमवार शाम संदिग्ध परिस्थिती में मौत हो गई। दोस्त पंकज ने बताया कि वह शाम करीब 7 बजे के लगभग मार्केट जा रही थी। चौराहे के पास वह गश खाकर गिर गई। इस दौरान उसे तेजाजी नगर इलाके में ट्रॉमा सेंटर पर ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद साइलेंट अटैक की बात कही। उसे कुछ देर बाद मृत घोषित किया गया।

सुलभा मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। उसने कुछ दिन पहले एग्जाम दिया। जिसमें वह पास भी हो गई। सुलभा की छोटी बहन साक्षी भी उसके साथ इंदौर में रहकर मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रही है। साक्षी करीब 7 सालों से इंदौर में रह रही थी।

वह मूल रूप से खरगोन की रहने वाली है। उसके पिता यहां किराने की दुकान चलाते हैं। उसकी मौत की सूचना के बाद परिवार रात में ही इंदौर आ गया। मंगलवार को एमवाय अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। पुलिस अभी मामले में जांच की बात कर रही है।

#मडकल #एगजम #क #तयर #कर #रह #सटडट #क #सदगध #मत #रसत #म #गश #खकर #गर #टरम #सटर #म #तड़ #दम #डकटर #बल #सइलट #अटक #आय #Indore #News
#मडकल #एगजम #क #तयर #कर #रह #सटडट #क #सदगध #मत #रसत #म #गश #खकर #गर #टरम #सटर #म #तड़ #दम #डकटर #बल #सइलट #अटक #आय #Indore #News

Source link