0

मेडिकल कॉलेज का प्रथम दीक्षांत समारोह हुआ – Vidisha News

विदिशा| मेडिकल कॉलेज के प्रथम बैच 2018 के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी की चित्र के अनावरण से हुई इसके बाद सभ

.

समारोह की शुरुआत उपाधि पत्रक वितरण की गई। चिकित्सा महाविद्यालय के 150 चिकित्सकों जो मेडिकल कॉलेज में प्रथम बैच के छात्र हैं उनको अधिष्ठाता डॉ मनीष निगम, चिकित्सा अधीक्षक डॉ अविनाश लाघवे, पूर्व अधिष्ठाता डॉ सुनील नंदीश्वर, डॉ प्रशांत श्रीवास्तव ने उपाधि वितरित की।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fvidisha%2Fnews%2Fthe-first-convocation-of-the-medical-college-was-held-134132701.html
#मडकल #कलज #क #परथम #दकषत #समरह #हआ #Vidisha #News