0

मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण 29 अक्टूबर को: कलेक्टर-एसपी ने कॉलेज और हेलीपैड का निरीक्षण किया – Neemuch News

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 29 अक्टूबर को नीमच आएंगे। वे यहां नवीन मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अक्टूबर को देश एवं प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे। इसके मद्देनजर शुक्रवार

.

कलेक्टर और एसपी ने कॉलेज परिसर में मंच निर्माण, सभास्थल, कॉलेज में कक्षाओं में विद्यार्थियों एवं मेडिकल शिक्षकों से संवाद, पार्किंग व्यवस्था, हेलीपैड व्यवस्था एवं अन्य तैयारियों का अवलोकन किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, एसडीएम डॉ. ममता खेड़े, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया भी थे।

#मडकल #कलज #क #लकरपण #अकटबर #क #कलकटरएसप #न #कलज #और #हलपड #क #नरकषण #कय #Neemuch #News
#मडकल #कलज #क #लकरपण #अकटबर #क #कलकटरएसप #न #कलज #और #हलपड #क #नरकषण #कय #Neemuch #News

Source link