मेडिकल स्टोर सेल्समैन ने युवती को शादी का झांसा देकर लंबे समय तक दुष्कर्म करता रहा। आज (रविवार) पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
.
जानकारी अनुसार, गुलाबरा निवासी 25 वर्षीय युवती की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र पिता भूपेंद्र मिश्रा (26) मेडिकल स्टोर सेल्समैन के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया।
युवती ने पुलिस को बताया कि 6 साल पहले कॉलेज में पढ़ाई के दौरान दोनों में जान पहचान हुई थी। बीसीए की पढ़ाई करते समय सीनियर धर्मेंद्र मिश्रा से पहचान हुई। दोनों में धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ने लगीं और दोस्ती हो गई। आरोपी ने शादी का वादा कर युवती के साथ कई बार जबरदस्ती दुष्कर्म किया। 2021 में आरोपी ने करियर बनाने के बहाना बताकर शादी की बात टाली और युवती को गोली खिलाकर गर्भपात कराया।
कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने बाद 2023 में आगे की पढ़ाई के लिए इंदौर चली गई। आरोपी युवती से मिलने के लिए वहां भी आता जाता रहा। इसी दौरान आरोपी ने गर्भवती हुई युवती को धमकी देकर इंदौर के एच डी एम अस्पताल में फिरसे गर्भपात कराया।
#मडकल #सलसमन #न #शद #क #झस #दकर #दषकरम #कय #FIR #बर #करवय #थ #गरभपत #कलज #टइम #स #दन #म #जन #पहचन #थ #Chhindwara #News
#मडकल #सलसमन #न #शद #क #झस #दकर #दषकरम #कय #FIR #बर #करवय #थ #गरभपत #कलज #टइम #स #दन #म #जन #पहचन #थ #Chhindwara #News
Source link