0

मेडिकल स्टोर पर लूट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार: जुलूस निकालकर घटनास्थल मौका मुआयना कराया, एक आरोपी अभी भी फरार – Morena News

मुरैना जिले के केएस मिल चौराहे पर मेडिकल संचालक के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने अंबाह बाईपास से गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को आरोपियों को पकड़ने के बाद पुलिस ने उनका जुलूस भी निकाला और घटना का मौका मुआयना क

.

बता दें कि बीते शुक्रवार देर शाम केएस मिल चौराहे के पास स्थित एक मेडिकल स्टोर पर दो बदमाशों ने हमला कर दिया था। उन्होंने मेडिकल संचालक के साथ मारपीट की और गल्ले में रखे नकदी लूट ली। इतना ही नहीं, बदमाशों ने मौके पर फायरिंग कर दहशत फैलाने की भी कोशिश की। यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

आरोपियों के साथ पुलिस

दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक समीर सौरव ने इस मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत आरोपियों की तलाश शुरू की। सिविल लाइन थाना प्रभारी दर्शन लाल शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम को सूचना मिली कि दोनों आरोपी अंबाह बाईपास पर देखे गए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को धर दबोचा।

इस घटना में शामिल एक और फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

आरोपियों के साथ पुलिस

आरोपियों के साथ पुलिस

घटनास्थल पर कराया गया मौका मुआयना

गिरफ्तारी के बाद पुलिस की गाड़ी खराब हो गई, जिसके चलते दोनों आरोपियों को पैदल ही मेडिकल स्टोर तक ले जाया गया। सोमवार दोपहर पुलिस ने आरोपियों को मौके पर ले जाकर घटना का रिक्रिएशन कराया, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने वारदात को कैसे अंजाम दिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

मुरैना सीएसपी दीपाली चंदौरिया ने बताया कि इस घटना में तीन आरोपी शामिल थे, जिनमें से दो को पकड़ लिया गया है। एक अन्य आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस कोशिश कर रही है।

#मडकल #सटर #पर #लट #क #ममल #म #द #आरप #गरफतर #जलस #नकलकर #घटनसथल #मक #मआयन #करय #एक #आरप #अभ #भ #फरर #Morena #News
#मडकल #सटर #पर #लट #क #ममल #म #द #आरप #गरफतर #जलस #नकलकर #घटनसथल #मक #मआयन #करय #एक #आरप #अभ #भ #फरर #Morena #News

Source link