कड़कड़ाती शीत लहर, राष्ट्रभक्ति के जज्बे का संगीत, हजारों खेल प्रेमियों की उपस्थिति, दूधिया रोशनी से नहाया मंच, तालियों की गूंज, सोमवार को मध्य रात्रि तक चले कड़े मुकाबले में मेयर ट्रॉफी पर देवास के बॉडी बिल्डर प्रदीप ठाकुर फाइनल मुकाबले में चेस्ट, ब
.
विजेता को पुरस्कृत करते अतिथि
कार्तिक मेला मंच पर हुआ आयोजन
उल्लेखनीय है कि उज्जैन नगर पालिका निगम द्वारा कार्तिक मेला के अवसर पर इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के तत्वावधान में राज्य शरीर सौष्ठव संस्था मध्यप्रदेश के विशेष सहयोग से 35वीं वेस्टर्न जोन बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन कार्तिक मेला मंच पर किया गया। समाजसेवी जगदीश नारंग बेस्ट पोजर वैजयंती पर शुजालपुर के बॉडी बिल्डर अलताफ ने कब्जा जमाया। चुन्नी पहलवान एवं कमल काका स्मृति मोस्ट मस्क्युलर मैन ट्रॉफी भोपाल के हाशिम अली ने हासिल की। गुरुमुखदास थानी स्मृति बेस्ट इंप्रूव्ड बॉडी पर महाराष्ट्र के संतोष यादव ने कब्ज़ा जमाया।
एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने किया शुभारंभ
स्पर्धा का शुभारंभ एडिशनल एसपी नितेश भार्गव, पार्षद छोटेलाल मंडलोई, थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार और पुरुषोत्तम मालवीय ने किया। स्पर्धा में गोवा, महाराष्ट्र, विदर्भ, छत्तीसगढ़, गुजरात, और मध्यप्रदेश के 250 से भी अधिक शरीर साधकों ने स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत का संदेश दिया। चैंपियनशिप के निर्णायक राजशेखर राव, अरविंद सिंह, महेंद्र टेकाम ( रायपुर), खुशहाली वाड्डीकर, मनोज चिल्मूलकर ( गोवा) , राजेंद्र चव्हाण, रोशन सावंत विनायक पुजारी ( मुंबई), गजेंद्र मेहता, समीर व्यास, रोहित जेठवा (एम पी) थे। स्टेज मार्शल अजय चुनेकर, डॉ. कुलदीप त्रिवेदी, रोशन सावंत रहे। स्पर्धा का संचालन शैलेंद्र व्यास और स्वामी मुस्कुराके ने किया। स्पर्धा में 3 लाख 75 हजार रुपए के केश प्राइज वितरित किए गए। विभिन्न वर्गों के पुरस्कार वितरण महापौर मुकेश टटवाल, सभापति कलावती यादव, विपक्ष नेता रवि रॉय, पार्षद गब्बर भाटी, ग्रामीण अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला, कांग्रेस नेत्री नूरी खान, शक्ति सिंह चौधरी ने किए।
मिस्टर वेस्टर्न इंडिया के खिताब पर 51 हजार का केश प्राइज़
इस अवसर पर खेल मित्र अवार्ड संतोष थानी, कृष्णा यादव, विक्रम सिंह पटेल, कमलेश लालवानी को प्रदान किया गया। मिस्टर वेस्टर्न इंडिया का खिताब 51 हजार का केश प्राइज़ इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी चेतन पठारे, संयुक्त सचिव अतिन तिवारी, पूर्व मिस्टर (सिविल सर्विसेस) इंडिया, राज्य अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कुशवाह, चेयरमैन प्रेम सिंह यादव , पार्षद गजेंद्र हिरवे, पंकज चौधरी, उपायुक्त योगेन्द्र पटेल, इमरान खान, जाहिद खान ने किया। तकनीकी प्रभारी लोकेंद्र जिंदल, अनिल चावंड थे।
स्पर्धा के परिणाम
55 किलो-अक्रमुद्दीन महाराष्ट्र (स्वर्ण) , निखिल उईके, विदर्भ ( रजत), आशीष बिरिया, विदर्भ ( कांस्य), सुरेश नायक, मध्यप्रदेश (चतुर्थ) , रामदास भारतीय ( महाराष्ट्र)
60 किलो- संतोष यादव, महाराष्ट्र (स्वर्ण) , मनचंद्र नाथ तुंगारे, महाराष्ट्र ( रजत), सतीश पुजारी, महाराष्ट्र ( कांस्य), ईरानना आचार्य, गोवा ( चतुर्थ), दत्तात्रेय सावरकर, नागपुर ( पंचम)
65 किलो- राजेश गाडगे, महाराष्ट्र ( स्वर्ण) , राजन थापा, महाराष्ट्र (रजत) , संदीप सिंह ठाकुर, शोलापुर( कांस्य) , भगवान सिंह परिहार, एम पी (चतुर्थ), रवि माली, एम पी ( पंचम.)
70किलो- मयूरेश मोरे, महाराष्ट्र (स्वर्ण) , राहुल नरवरिया ( रजत), मानव परिहार ( कांस्य), विश्वजीत दास (चतुर्थ), जुगल साहू ( पंचम), सभी मध्य प्रदेश
75 किलो- दिनेश राठौड़, महाराष्ट्र (स्वर्ण), महेश शेट्टी, महाराष्ट्र ( रजत), मो. अख्तर ( कांस्य) , फैज अली ( चतुर्थ), शोएब ( पंचम) सभी एमपी
85 किलो- सुनील सोलंकी, मध्यप्रदेश ( स्वर्ण), तपन तिवारी, एम पी ( रजत), अरविंद सोनी, महाराष्ट्र (कांस्य), अमीर खान ( चतुर्थ) , ललित बामनिया ( पंचम) सभी एमपी
90 किलो- हाशिम अली, एम पी ( स्वर्ण), आसिफ मिर्जा, एम पी ( रजत), ओंकार नलवाडे, महाराष्ट्र ( कांस्य), प्रमोद तिवारी, एम पी ( चतुर्थ), ओसाफ, एम पी ( पंचम)
100किलो- प्रदीप ठाकुर, एमपी ( स्वर्ण), अनमोल तिवारी, एमपी ( रजत), जमाल बेग, एमपी (कांस्य), आसिफ, एमपी ( चतुर्थ), आमिर खान एम पी ( पंचम)
100 किलो से अधिक- अलताफ ( स्वर्ण), अवतार सिंह ( रजत), रहमान शेख ( कांस्य), अमान मंसूरी ( चतुर्थ),अनीस अंसारी ( पंचम) सभी मध्य प्रदेश।
#मयर #टरफ #पर #मधयपरदश #क #परदप #ठकर #क #कबज #उजजन #म #हई #सपरध #म #इदर #क #बड #बलडरस #क #भ #उतकषट #परदरशन #Indore #News
#मयर #टरफ #पर #मधयपरदश #क #परदप #ठकर #क #कबज #उजजन #म #हई #सपरध #म #इदर #क #बड #बलडरस #क #भ #उतकषट #परदरशन #Indore #News
Source link