मेरठ की प्रीति पाल को मिलेगा अर्जुन अवार्ड, पैरा ओलंपिक में लहराया था परचम
मेरठ: कई युवा जीवन के तमाम उतार चढ़ाव और कठिनाइयों को पार करते हुए अपने संघर्ष की बदौलत आगे बढ़ते हैं और एक दिन इतिहास रचते हैं. ऐसा ही इतिहास मेरठ की रहने वाली प्रीति पाल भी रच चुकी हैं. प्रीति ने पैरा ओलंपिक में दो मेडल लाकर भारत का नाम विश्व में रोशन किया था. उनकी इस उपलब्धि को देखते हुए अब भारत सरकार उन्हें अर्जुन अवार्ड से सम्मानित करेगी. ऐसे में लोकल-18 की टीम द्वारा प्रीति पाल और उनके परिवार से खास बातचीत की गई.
असफलता से सीख कर रचा सफलता का इतिहास
प्रीति पाल ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि वह मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रही थी. वहां आधुनिक सुविधाओं के अनुसार सिंथेटिक ट्रैक सहित अन्य सुविधाएं नहीं थी जिससे एशियाई गेम्स में उनकी परफॉर्मेंस काफी खराब रही. इससे वह निराश हो गई थी. परिजनों और अन्य लोगों के समझाने पर वह निराशा से उबरीं और फिर उन्होंने मेरठ से दिल्ली की तरफ कूच करते हुए कोच गजेंद्र सिंह के निर्देशन में अपनी आगे की प्रैक्टिस जारी रखी.
उन्होंने बताया कि उनकी जो कमियां थी उनके कोच ने उनको दूर करते हुए काफी सपोर्ट किया. जिसके बदौलत पैरा ओलंपिक 2024 में 100 व 200 मीटर में दो कांस्य मेडल लाकर इतिहास रच पाई. उन्होंने अर्जुन अवार्ड में चयनित होने के लिए अपने कोच और अपने परिवार को श्रेय दिया.
संघर्षों के बदौलत आगे बड़ी प्रीति
प्रीति पाल की बड़ी बहन नेहा पाल ने भी लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए जहां अपनी बहन अर्जुन अवार्ड के लिए को बधाई दी. वहीं उन्होंने बताया कि प्रीति ने जीवन में काफी संघर्ष किया है. वह बताती है कि 10 साल तक वह चल भी नहीं पाती थी. ऐसे में जब भी सूर्य ग्रहण होता था. तो माता-पिता परिवार के सदस्य गोबर के जो गांव में ढ़ेर लगा होता है. उसमें उनके पैरों को दबाते थे. जिससे कि वह ठीक हो जाए. उन्होंनेे बताया कि प्रीति ने इस सपने के लिए काफी संघर्ष किया है. उन्हें काफी खुशी है कि आज उनकी बहन को विश्व में एक अलग पहचान के नाम से जाना जाता है.
रोज अदा करती है भगवान का शुक्रिया
बताते चलें की मूल रूप से प्रीति पाल मुजफ्फरनगर की रहने वाली है. लेकिन उन्होंने अपने खेल की सभी प्रेक्टिस मेरठ और दिल्ली से की है. ऐसे परिवार में काफी खुशी का माहौल है. उनकी दादी सरोज भी अपनी पोती को शुभकामनाएं देते हुए प्रतिदिन भगवान का शुक्रिया अदा करती है.
यही नहीं मेरठ की एथलीट अनु रानी को भी अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. मेरठ से इन दोनों खिलाड़ियों का नाम चयनित हुआ है.
Tags: Local18, Meerut news, Meerut news today
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 22:37 IST
[full content]
Source link
#मरठ #क #परत #पल #क #मलग #अरजन #अवरड #पर #ओलपक #म #लहरय #थ #परचम