0

मेरठ की बेटी का कमाल! जूनियर महिला हॉकी एशिया कप में निभाएंगी अंपायरिंग की जिम्मेदारी

05

हॉकी कोच एडवोकेट प्रदीप चिन्योटी के अनुसार शिवानी शर्मा के लिए उपलब्धि काफी बड़ी है. क्योंकि पहली बार कोई उत्तर प्रदेश की हॉकी अंपायर एशिया कप में अंपायरिंग करेगी. शिवानी की उपलब्धि के लिए एनएएस कॉलेज के प्रबंधन सचिव अमित शर्मा, राजेंद्र शर्मा, पंकज शर्मा, प्राचार्य मनोज अग्रवाल, हॉकी संघ के अध्यक्ष विवेक कोहली, कोषाध्यक्ष रजनीश कौशल सहित विभिन्न पदाधिकारी ने भी शुभकामनाएं दी. बताते चलें कि शिवानी शर्मा ने अपने शुरुआती दौर से हॉकी कोच प्रदीप प्रदीप चिन्योटी से ही प्रशिक्षण हासिल किया है. वह समय-समय पर भी एनएएस कॉलेज के ग्राउंड पर आकर अन्य बेटियों को भी हॉकी के प्रदीप प्रशिक्षण देती है…..

Source link
#मरठ #क #बट #क #कमल #जनयर #महल #हक #एशय #कप #म #नभएग #अपयरग #क #जममदर
[source_link