4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मेरठ में प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या करने वालीं मुस्कान चर्चा में हैं। पूरे देश में ही मेरठ हत्याकांड सुर्खियों में है। इसी बीच खबर है कि मुस्कान ने पति की हत्या करने से पहले लाश ठिकाने लगाने के लिए तापसी पन्नू, विक्रांत मेस्सी और हर्षवर्धन राणे स्टारर फिल्म हसीन दिलरुबा देखी थी।
हाल ही में आई एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मुस्कान ने पुलिस बयान में बताया है कि उसने यूट्यूब में हत्या से पहले लाश को ठिकाने लगाने के लिए आइडिया ढूंढा था। इस समय उसने बॉयफ्रेंड साहिल के साथ फिल्म हसीन दिलरुबा देखी। फिल्म पसंद आने के बाद दोनों ने मिलकर इसकी सीक्वल फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा भी देखी थी। फिल्म से प्रेरणा लेने के बाद साहिल और मुस्कान ने लाश छिपाने के यूट्यूब पर और वीडियोज देखकर आइडिया लिया।

बताते चलें कि फिल्म हसीन दिलरुबा जुलाई 2021 में नेटफ्लिक्स पर आई थी। फिल्म एक लड़की की कहानी है, जो बॉयफ्रेंड के छोड़ने पर एक सीधे-सादे व्यक्ति ऋषभ रीशू से अरेंज मैरिज करती है। शादीशुदा जिंदगी से तसल्ली न होने के चलते वो फिर प्रेम प्रसंग रखती है। कुछ समय बाद रानी के घर में धमाका होता है। पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आता है कि रानी का पति रीशू मर चुका है। हालांकि क्लाइमैक्स में पता चलता है रानी ने पति के साथ मिलकर बॉयफ्रेंड नील त्रिपाठी की हत्या की और पुलिस को गुमराह करने के लिए साजिश रची।
पहली फिल्म की कामयाबी के बाद इसका सीक्वल फिर आई हसीन दिलरुबा अगस्त 2024 में नेटफ्लिक्स पर आई थी।
मेरठ हत्याकांड में मुस्कान निकली मास्टरमाइंड
मेरठ में रहने वाली मुस्कान ने बॉयफ्रेंड साहिल के साथ रहने के लिए पति सौरभ की हत्या की साजिश रची थी। दोनों ने सौरभ की हत्या की और फिर लाश एक ड्रम में छिपाकर उसमें सीमेंट भर दी। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड मुस्कान थी। मुस्कान के पति को उनके अफेयर की जानकारी हो गई थी। दोनों में काफी झगड़े होते थे। मुस्कान ने तलाक की मांग की थी, लेकिन सौरभ उसे तलाक नहीं देना चाहता था। ऐसे में सौरभ के साथ रहने के लिए मुस्कान ने उसकी हत्या कर दी।

इस प्लान में शामिल करने के लिए मुस्कान ने साहिल के अंधविश्वास का फायदा उठाया। साहिल अंधविश्वासी था। उसकी मां का निधन 18 साल पहले हो चुका था, लेकिन उसका मानना था कि मां की आत्मा अब भी घर में मौजूद है। ऐसे में मुस्कान ने उसकी मृत मां के नाम पर फर्जी आईडी बनाई और उससे साहिल को मैसेज कर हत्या के लिए बरगलाती रही। वहीं साहिल को लगता रहा कि उसकी मृत मां की आत्मा उससे ये सब करवा रही है। साहिल और मुस्कान दोनों ही पुलिस हिरासत में हैं।

बताते चलें कि कुछ समय पहले ही बैंगलोर में एक महिला की हत्या हुई थी। आरोपी ने बताया था कि उसने अजय देवगन की दृश्यम देखकर हत्या की साजिश रची थी। कुछ महीनों पहले छत्तीसगढ़ के कवर्धा में महिला की हत्या हुई थी। इस हत्या के लिए भी एक आरोपी ने दृश्यम फिल्म को प्रेरणा बताई थी।
Source link
#मरठ #हतयकड #स #तपस #पनन #क #फलम #क #कनकशन #आरप #मसकन #न #हसन #दलरब #दखकर #पत #सरभ #क #हतय #क #सजश #रच #थ
2025-03-24 07:27:37
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Ftaapsee-pannus-films-connection-with-meerut-massacre-134699777.html