यो-यो हनी सिंह के लाइव कॉन्सर्ट में एक्सक्लूसिव सॉन्ग्स की प्रस्तुति ने दर्शकों में भरा जोश
इंदौर. यो-यो हनी सिंह का जादू युवाओं के सिर चढ़ कर बोला। रैप सॉन्ग्स के हर एक बोल पर हनी के साथ लिप्सिंग कर कॉन्सर्ट में युवाओं ने जोश भर दिया। हनी ने खुद के पुराने गीतों के साथ ही कुछ एक्सक्लूसिव सॉन्ग्स भी प्रस्तुत किए। मेरी जान पहन रखी तूने पायल है… सॉन्ग ने हजारों दर्शकों को संगीत की ऊर्जा से भर दिया।
कॉन्सर्ट के बीच हनी सिंह ने दर्शकों से अपील की कि आप लोगों के साथ की जरूरत है। अब मैं पहले से भी ज्यादा मेहनत के साथ अच्छे और बेहतरीन सॉन्ग्स बनाऊंगा। उम्मीद करूंगा कि सोशल मीडिया पर मेरा सपोर्ट जरूर करेंगे। मेहनत मेरी होगी, पसंद आपकी होगी।
Source link
#मर #जन #पहन #रख #तन #पयल #ह #Patrika #News
https://www.patrika.com/news-bulletin/my-love-you-are-wearing-an-anklet-19448497